वैशाली: जिले में अपराधियों ने एक लाख की रंगदारी नहीं दिये जाने पर एक वार्ड सदस्य के पिता और भतीजी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरु कर दी है.
दरअसल वैशाली के बिदुपुर प्रखंड के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के नान्हक चक गांव के वार्ड पार्षद संजय साह से गांव के ही मनीष कुमार ने सुबह फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. संजय साह ने रंगदारी दिये जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद शुक्रवार की शाम दुकान जाते समय संजय साह के पिता और भतीजी को अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों घटनास्थल पर ही घायल होकर गिर पड़े.
अपराधियों की तलाश कर रही पुलिस
परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में दोनों को बिदुपुर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. हाजीपुर सदर अस्पताल से दोनों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपराधियों की धड़-पकड़ के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.