गया: बिहार के गया में बदमाशों ने बस में आग लगा दी (Criminals set bus on fire in Gaya). अपराधी सना ट्रैवल्स नाम की बस को आग के हवाले कर भाग गए. वहीं, आग की लपटें देखकर वहां से गुजर रहे एक बाराती वाहन के लोग वहां पर रुके और फिर बाराती वाहन में सवार लोगों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. समय रहते आग पर काबू पा लेने की वजह से वाहन को अधिक क्षति नहीं पहुंची. अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो शायद बस जलकर खाक हो जाती.
ये भी पढ़ें: Gaya Crime: गया में अपराधियों ने ट्रैक्टर में लगाई आग, शक के दायरे में कई लोग
रूट को लेकर विवाद का नतीजा बताया: इस घटना को लेकर सना बस ट्रैवल्स के मालिक वसीम अकरम उर्फ राजू अंसारी ने इमामगंज थाना में लिखित शिकायत की है. इसमें कुछ लोगों का नाम भी दिया गया है. कहा गया है कि इमामगंज थाना के पसेवा में अपनी बस को खड़ा किया था. इस बीच अपराधियों द्वारा आग लगा दी गई. वसीम अकरम ने एक दूसरे बस के लोगों पर आरोप लगाया है. वहीं, इमामगंज थाना में दिए आवेदन में खुद के भी सुरक्षा की गुहार लगाई है. यह मामला यात्री बसों के वाहन परिचालन के रूट विवाद से उपजा बताया जा रहा है.
मामले की हो रही है जांच-थानाध्यक्ष: उधर, इस संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि सना नाम की बस में आग लगाए जाने आरोप बस मालिक वसीम अकरम द्वारा लगाया गया है. इस संबंध में लिखित आवेदन भी प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
"सना ट्रेवल्स नाम की बस में आग लगाए जाने का मामला सामने आया है. बस मालिक वसीम अकरम ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है. सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रहे हैं. अभी ऐसा लगता है कि यह मामला यात्री बसों के वाहन परिचालन के रूट विवाद से जुड़ा है"- इमामगंज थानाध्यक्ष