पटना: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक जेडीयू नेता से रंगदारी मांगने के आरोप में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, गांजा और रंगदारी मांगने वाला मोबाइल भी बरामद हुआ है.
मामला जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के मालिया महादेव मोड़ के पास का है. बताया जा रहा है कि जेडीयू नेता प्रमोद गुप्ता से कई मामलों में संलिप्त विक्की मोबाइल नाम के एक अपराधी ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर विक्की मोबाइल घटना को अंजाम देने पहुंचा था. इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: ETV भारत को मिला EXCLUSIVE लेटर, पर्यावरण विभाग के मनाही के बाद भी पेड़ों की कटाई जारी
'पेशेवर सुपारी किलर है विक्की मोबाइल'
सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि विक्की कुमार उर्फ विक्की मोबाइल एक कुख्यात पेशेवर सुपारी किलर है. उस पर आधे दर्जन मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही जेल से छुटा था. वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा था.