पटना (बाढ़): बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र स्थित परसांमा गांव में आज एक दुकानदार को अपराधी ने दिनदहाड़े गोली मार दी. वहीं, जख्मी युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत को बिगड़ता देखकर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे राजधानी के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
गोलीबारी में जख्मी युवक ने बताया कि वह आज कोर्ट में किसी मामले को लेकर गवाही देने जा रहा था. तभी उसके घर के पड़ोस का युवक उसके सामने आया और हल्की नोकझोंक के बाद गोली चला दी.
बताया जाता है कि दोनों युवकों में पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है. लेकिन एनटीपीसी थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद आज यह गोलीबारी की वारदात हुई.