पटना: बिहार में आखिर हो क्या रहा है. जिस क्राइम कंट्रोल को मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार सुशासन की बात करते थे. वहीं, अब आउट ऑफ कंट्रोल होता दिख रहा है. सीतामढ़ी में सब इंस्पेक्टर को शराब माफिया अपनी गोली का निशाना बनाते हैं तो बेगूसराय में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला हो जाता है. वैसे बिहार में पुलिस का कारनामा भी किसी से छिपा नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराब माफियाओं का 'खूनी' खेल, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने कहा- बदमाशों में बढ़ी बौखलाहट
मार्शल कार्रवाई पर उठे सवाल
सड़कों पर महज 10 रुपये के लिए पुलिस वाले को हाथ फैलाते अक्सर ही कैमरों में कैद किया जाता रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं विधानसभा में माले विधायक पर मार्शल द्वारा हुई कार्रवाई पर. जिसको लेकर बुधवार और गुरुवार को मामला गरमाया रहा.
लोग सहसा ही यह सवाल उठाने लगे हैं कि क्या जिस बिहार में लालू के राज पर नीतीश कुमार प्रश्न चिन्ह लगाते रहे हैं, क्या एक बार फिर वही लौट रहा है. सवाल कई हैं जवाब तो कार्रवाई करके सरकार को ही देना पड़ेगा.