मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शख्स को खंभे से बांधकर लात-घूंसों और थप्पड़ों से जमकर पीटने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि इलाके में पंचायत बुलाई गई थी. जिसके बाद खंभे से बांधकर शख्स को पीटा और फिर फिर सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया. घटना जिले के गायघाट प्रखंड का है. जहां बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को कुछ लोगों ने जमकर पीटा. फिर उसके बाल भी काट दिए. कानून को हाथ में लेने वाले इन ग्रामीणों इसके बाद उसके साथ की गई बदसलूकी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल तक कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में भीड़ का तालिबानी इंसाफ: खंभे से बांधकर पीटा, पत्थरों से मारा
चप्पल-जूता का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया: मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एक घर में देर रात साइकिल एवं बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के समय गांव में दो ट्रांसफार्मर से लाइन काट दी. इस दौरान ग्रामीणों ने युवक का सिर मुंडवाकर कालिख पोती और उसे पूरे गांव में घुमाया. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना गायघाट में सामने आई है. पंचायत ने तालिबानी सजा सुनाई. पहले हाथ-पैर को बांधकर जमकर पीटा गया. फिर बाल मुड़वाकर चूना लगा चप्पल-जूता का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया.
दोषी पर होगी कार्रवाई: चोरी के आरोप में बांधकर मारने के मामले की तहकीकात में जुट गई है. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी और जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्सा नहीं जाएगा. किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.
"वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के मामले को पुलिस कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई होगी. किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है." -मनोज पांडेय, डीएसपी पूर्वी