पटना: बिहार की राजधानी पटना में लूट मामले का खुलासा किया गया. यहां आए दिन आपराधिक घटनाएं देखने को मिलती है. उसी कड़ी में बीते दिनों रैपिडो में काम करने वाले युवक से उसकी स्कूटी और नकदी लूट ली गई थी. वह अपना काम खत्म करके घर जा रहा था. उसी दौरान गोपालपुर थाना क्षेत्र के बायपास पर अपराधियों ने उससे मोबाइल, 3000 रुपया और उसकी गाड़ी छीन ली. इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime : चावल व्यवसायी के दुकान में घुसकर लूट, साढ़े चार लाख ले गए अपराधी
स्कूटी और चार मोबाइल बरामद : लूटपाट होने के बाद युवक ने गोपालपुर थाने को इसकी सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. एसपी सदर काम्या मिश्रा ने बताया कि घटना 12 जून को हुई थी. इसमें संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीसरे अपराधी की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही स्कूटी और चार मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पिस्टल अभी तक बरामद नहीं की जा सकी है. इसको लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.
"एक अपराधी अब भी फरार बताया जा रहा है. उसकी भी तलाश की जा रही है. राजन कुमार नामक गिरफ्तार अपराधी सुपौल का रहने वाला है और वह सीए की तैयारी करने पटना आया था. तैयारी के साथ-साथ उसने अपराध की दुनिया में भी कदम रख दिया था" - काम्या मिश्रा, एएसपी सदर पटना
सीए की तैयारी करता था अपराधी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपाचे से आए तीन अपराधियों ने रैपिडो कर्मी को पिस्टल का भय दिखाकर लूटा था. एक अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तार दो अपराधियों में से एक संजय कुमार बैरिया का रहने वाला है. वहीं दूसरा अपराधी राजन कुमार सुपौल का रहने वाला है. वह यहां सीए की तैयारी करता था और लूटपाट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देता था. इस पर पहले भी मामला दर्ज है और जेल भी जा चुका है.