पटना: राजधानी पटना पुलिस ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के पास हुए मोबाइल दुकानदार हत्याकांड को पूरी तरह से सुलझा लिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि बीते 24 जुलाई को सुबह 9:30 बजे अपने घर से बाकरगंज दुकान पर जा रहे शख्स को कदमकुआं के नागाबाबा ठाकुड़बाड़ी के समीप रेकी कर रहे अपाची पर सवार दो अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. अपराधी बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए थे.
पढ़ें- Gopalganj Crime : स्कूल के हॉस्टल में 10 वर्षीय छात्र की हत्या, छत पर खून से सना मिला शव
मोबाइल दुकानदार हत्याकांड का खुलासा: इस मामले का मुख्य किरदार मृतक का भांजा निकला जिसे पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना सेंट्रल एसपी ने बताया कि मोबाइल दुकानदार हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड उसका अपना चचेरा भांजा है. गिरफ्तार भांजा अवैध शराब की तस्करी करना चाहता था. उसकी पत्नी को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से आबकारी विभाग की पुलिस ने अस्सी लाख के विदेशी शराब की खेप के साथ किराए घर से गिरफ्तार किया था और उसे जेल भी जाना पड़ा था.
"भांजे को हमेशा से शक था कि शराब की खेप होने की जानकारी पुलिस को उसके मामा ने दी थी. पुलिस को सूचना देकर शराब की खेप को पकड़वाने का अंदेशा उसे हमेशा होता रहता था.साथ ही भांजे को अपनी पत्नी के साथ उसके मामा के अवैध संबंध होने का भी शक था. जिस बात को लेकर उसने ने एक दूसरे व्यक्ति से संपर्क किया और उसे सुपारी देकर किलर को हायर किया."- वैभव शर्मा,पटना सेंट्रल एसपी
पत्नी से अवैध संबंध का शक: वैभव शर्मा ने बताया कि भांजे ने मामा को मारने के लिए सुपारी के तौर पर 7 लाख 50 हजार रुपए दिए थे और दो शूटरों ने मिलकर व्यवसाय की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं इस घटना को अंजाम देने वाला हत्या का मास्टमाइंड भांजे को शनिवार को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से सेल की टीम के साथ कदमकुआं की पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर गिरफ्तार किया है. इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को भी बरामद किया है.
एक और हत्या की देने वाला था सुपारी: वहीं पकड़े गए भांजे ने पुलिसिया पूछताछ में बताया है कि उसे पटना सिटी शीतला माता मंदिर के पास के एक छात्र की भी सुपारी देने वाला था. क्योंकि उस छात्र के द्वारा इसकी परिवार की महिला को परेशान किया गया था. वहीं मामा की हत्या की योजना अक्टूबर 2022 में ही बनायी गई थी. लंबे समय से मामा की रेकी की जा रही थी. दो तीन बार शूटर घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे. लेकिन 24 जुलाई को आखिरकार मामा को मौत के घाट उतार ही दिया गया. वहीं पकड़े गए अपराधियों के और आपराधिक इतिहास भी संभालने में पुलिस जुटी हुई है.