पटना: बिहार में अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने एक अपराधी को हथियाक के साथ दबोचा है. बताया जा रहा कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था.
पुलिस पदाधिकारी की मॉनिटरिंग जारी: मिली जानकारी के अनुसार, पटना में नए साल को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए लगातार पुलिस पदाधिकारी की मॉनिटरिंग चल रही थी. वहीं हर चौक चौराहे पर पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी में तैनात थे ताकि नए साल में कोई खलन उत्पन्न ना हो सके. इसी कड़ी में कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित पोस्टल पार्क के पास एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने दौड़ा कर किया गिरफ्तार: बताया जा रहा कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए देर रात अपराधी एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ जा रहा था. तभी रास्ते में पुलिस को देखते ही अपराधी भगाने लगा. लेकिन कंकड़बाग थाने की पुलिस ने तत्पड़ता दिखाते हुए उसे दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का नाम मनोरंजन मिश्रा है. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पटना के चांदमारी रोड में किराए के मकान में रहता था. अब पुलिस इसकी अपराधी इतिहास खोजने में जुटी है.
"पटना में नए साल के अवसर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में एक अपराधी देर रात घूम रहा था. ऐसे में जैसे ही मनोरंजन मिश्रा नामक के अपराधी ने पुलिस को देखा. वह मौके से भागने लगा था. लेकिन हमारी टीम ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. मनोरंजन मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. हम इसका अपराधी इतिहास खंगाल रहे है. फिलहाल इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." - रवि शंकर, कंकड़बाग थाना अध्यक्ष, पटना
इसे भी पढ़े- सत्ताधारी पार्टी के बैनर लगे लग्जरी वाहन से हथियार बरामद, 5 धंधेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे