पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपहरण मामले का खुलासा किया गया. बताया जाता है कि कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था. अपहृत के भाई ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी. इसके बाद कुछ ही घंटों के अनुसंधान में अपहृत युवक को बरामद कर लिया गया. साथ ही अपहरण के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पटना पश्चिमी के एसपी राजेश कुमार ने इस मामले की पूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: रूपसपुर अपहरण मामले का खुलासा, नौकरी के नाम पर लिये पैसे वसूलने के लिए किया था अगवा
15 लाख की मांगी गई थी फिरौती : राजेश कुमार ने बताया कि 27 अगस्त को अमित कुमार ने अपने भाई अक्षय कुमार के अपहरण की सूचना फुलवारी शरीफ थाने दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले की तहकीकात में जुट गई. बदमाशों ने 15 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. फिरौती की मांग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाइल नंबर को पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया. अपराधी बार-बार फिरौती की रकम लेने के लिए अपना स्थान बदल रहे थे.
कुछ घंटों में अपहृत बरामद : एसपी ने बताया कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद अपहरणकर्ता अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार अमित और सकुशल बरामद अपहृत अक्षय कुमार ने कई अहम राज खोले. इसमें साइबर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत अक्षय कुमार के घर की तलाशी ली. इसके बाद कई जाली स्टांप, कागजात, हार्ड डिस्क और चार मोबाइल को बरामद किया है.
साइबर ठगी से जुड़ा था किडनैपिंग का मामला : एसपी ने बताया कि ये सभी लोग साइबर ठगी का काम किया करते थे और इसी मामले को लेकर कहीं ना कहीं अक्षय का अपहरण किया गया था. बताया जा रहा है कि किडनैपरों ने अंदाजा लगाया था कि इससे भारी रकम मिलेगी. इस कारण अक्षय का अपहरण किया गया था. इस मामले में और भी लोग शामिल हैं, जो अभी फरार बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश पुलिस कर रही है.अपहरण मामले को सुलझाने गई पुलिस ने अब साइबर शातिरों पर भी मामला अलग से दर्ज किया है.
"यह लोग मूल रूप से कॉल सेंटर के माध्यम से और जाली काम करके तथा साइबर ठगी करके पैसा कमाते थे. अक्षय इस काम में माहिर बताया जा रहा है. इसी को लेकर इसका अपहरण किया गया था और अपहरणकर्ताओं ने अनुमान लगाया था कि काफी मोटी रकम मिलेगी, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से अपहरण करने वाले को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अपहृत अक्षय को सकुशल बरामद कर इन लोगों पर साइबर ठगी का मामला भी दर्ज किया गया है". - राजेश कुमार, एसपी, पटना पश्चिमी