पटनाः बिहार पुलिस ने उत्तराखंड के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो एक बच्ची का स्कूल से अपहरण करने के लिए पहंचा था. हालांकि स्कूल प्रबंधन की सूझबूझ के कारण घटना टल गई. स्कूल प्रबंध ने इसकी सूचना पुलिस और छात्रा के परिजनों को दी. पुलिस ने मौका रहते युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक चार्टर अकाउंटेंट है और इसपर बिहार के अलावे कई राज्यों और नेपाल में रुपए डबल करने के नाम पर ठगी करने का आरोप है.
पटना में छात्रा का अपहरण टलाः यह मामला जिले के कोतवाली थाने का है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ललित सिंह के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ कर रही है. अब तक जो खुलासा हुआ है उसके बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी शुक्रवार को एक बच्ची का अपहरण करने के लिए कोतवाली थाना अंतर्गत माउंट कारमेल स्कूल में गया था. इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
केस दर्ज कराने पर अपहरण की साजिशः पुलिस के अनुसार इस आरोपी के ऊपर पहले से अगमकुआं थाने में जालसाजी का केस दर्ज है. यह केस उत्तम कुमार ने दर्ज कराया था. उत्तम कुमार की ही बेटी का ही स्कूल से अपहरण करने के लिए पहुंचा था. पुलिस के अनुसार उत्तम कुमार और गिरफ्तार आरोपी ललित सिंह दोनों एक साथ काम करता था. उत्तम कुमार से रुपए डबल करने के नाम पर ठगी कर ली थी. उत्तम ने केस दर्ज कराया तो उसने अपहरण की साजिश रच दी.
45 लाख रुपए की ठगीः लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि उत्तर कुमार और आरोपी की मुलाकात दिल्ली में किसी कंपनी में ट्रेनिंग के दौरान 2014-15 में हुई थी. तभी से ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. ललित सिंह उत्तम के पास पटना चला था और यहीं रहकर काम धंधा कर रहा था. रुपए ट्रेडिंग में लगाने और उसे दोगुना करने का झांसा देकर उत्तर सहित 8 लोगों से 45 लाख से ज्यादा की राशि लेकर फरार हो गया था. उत्तम ने अक्टूबर 2023 में अगमकुआं में केस दर्ज कराया था.
पुलिस ने स्कूल से किया गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपी ने केस को उठाने और जालसाजी से बचने के लिए उत्तम की नाबालिक बेटी का अपहरण करने का पूरा प्लान तैयार किया था. इसलिए शुक्रवार को बच्ची को स्कूल से ले जाने के लिए पहुंचा था, लेकिन बच्ची ने उसे नहीं पहचानी और जाने से मना कर दिया. मामला संदिग्ध लगते ही स्कूल प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
नेपाल में ठगी का आरोपः बताया जा रहा है कि ललित सिंह काफी अय्याश किस्म का व्यक्ति है. हालिया दिनों में ही यह है नेपाल में छुपकर रह रहा था और वहां भी लोगों से पैसे की ठगी की है. इसके अलावे यूपी सहित कई राज्यों में भी रुपए डबल करने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी के पास से कई फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित कई कागजात बरामद किए गए हैं.
"एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसपर रुपए डबल करने के नाम पर 45 लाख रुपए ठगने का आरोप है. केस उठाने और बचने के लिए केस दर्ज कराने वाले उत्तर कुमार की बेटी का अपहरण करने के लिए स्कूल पहुंचा था, लेकिन स्कूल प्रबंधन की सूझबूझ से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके ऊपर नेपाल सहित इंडिया के कई राज्यों में ठगी का आरोप है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी, पटना
Patna Crime News: JDU नेता के भतीजे के अपहरण की तस्वीरें CCTV में कैद, जानें फिर क्या हुआ