पटनाः बिहार के पटना में दबंगो ने एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड से मारकर लड़की का सिर भी फोड़ दिया. घायल अवस्था में किशोरी को ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है.
पटना में युवती से छेड़छाड़ः पीड़िता की मां ने बताया कि किशोरी को छेड़खानी का विरोध करने पर लोहे की रड से मारकर जख्मी कर दिया है. पीड़िता के पिता ने दानापुर स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बताया जाता है कि पूर्व में भी मारपीट की गई थी. जख्मी किशोरी को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"हम खाना बना रहे थे इसी बीच घर के बाहर बेटी से छेड़छाड़ करने लगा. हम निकले तो हमसे हाथापाई करने लगा फिर इसके पापा आए तो उनसे भी हाथापाई हुई. ये पापा को बचाने के लिए गई तो इसका रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया"- पीड़िता की मां
बदमाशों के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्जः जख्मी किशोरी के बयान पर कृष कुमार और आशीष कुमार समेत दर्जन भर लोगों के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल राजधानी पटना में पुलिस का भय दबंगों और बादमाशों पर नहीं दिख रहा है. यहां आय दिन पटना सहित आस-पास के इलाकों में छिनतई, लूटपाट, हत्या की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. पुलिस एक मामला सुलझा भी नहीं पाती कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं.
ये भी पढ़ेंः चॉकलेट दिलाने के बहाने शराब के नशे में SHO ने की नाबालिग के साथ छेड़छाड़, SP ने किया सस्पेंड