ETV Bharat / state

पटना पुलिस पर छात्रा से छेड़खानी का लगा आरोप, स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर किया हंगामा - पटना में थाने का घेराव

Police Accused Of Molesting In Patna: पटना के दानापुर पुलिस पर एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने रुपशपुर पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 7:25 PM IST

पटना: बिहार में जब भी छेड़खानी का मामला सामने आता है तो पीड़िता पुलिस के पास जाकर न्याय दिलाने की गुहार लगाती है. लेकिन जब छेड़खानी पुलिस द्वारा ही की जाए तो पीड़िता कहां जाएंगी. ताजा मामला पटना के दानापुर से सामने आ रहा है. जहां एक पुलिसकर्मी पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है. पीड़िता ने डायल 112 नंबर की टीम पर शराब पीकर छेड़खानी का आरोप लगाया है.

पुलिसकर्मी पर लगा छेड़खानी का आरोप: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मठ पर एक छात्रा से डायल 112 के पुलिसकर्मी द्वारा छेड़खानी का आरोप लगा है. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. सैकड़ों की संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों ने रुपशपुर पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

छात्रा को गाड़ी में खींचने का प्रयास: वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा कि सुबह की गस्ती के दौरान डायल 112 की गाड़ी सुल्तानपुर चौकी स्थित मठ के समीप खड़ी थी. इस दौरान एक छात्रा कॉलेज से घर जा रही थी. जैसे ही छात्रा गाड़ी के पास पहुंची, ऑन ड्यूटी बैठे पदाधिकारी शेरू सिंह ने छात्रा को गाड़ी में खींचने का प्रयास किया. इस घटना से छात्रा डर गई और चिल्लाने लगी. छात्रा की आवाज सुन आसपास के लोग वहा इक्कठा हो गए. छात्रा ने जब आपबीती बताई तो वहा मौजूद लोग उग्र हो गए.

आरोपी पदाधिकारी की हुई पिटाई: लोगों को इक्कठा देख डायल 112 का ड्राइवर और मौजूद महिला सिपाही मौके से फरार हो गई. वहीं, आरोपी पदाधिकारी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पदाधिकारी को लेकर सुल्तानपुर चौकी पहुंची. वहां भी लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई और हंगामा करने लगे. वहीं मौका मिलते ही एएसआई शेरू सिंह सुल्तानपुर चौकी से किसी तरह भाग निकला. लेकिन शराब के नशे में होने के कारण वह ज्यादा दूर तक नहीं भाग सका. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और वापस से थाना लेकर चली आई.

"मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया गया है. छात्रा के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि आरोपी को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. फिलहाल पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाना में उक्त पदाधिकारी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - सम्राट दीपक, थाना अध्यक्ष, दानापुर.

शराब में नशे में धुत थे ड्राइवर और एएसआई: वही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुल्तानपुर मठ के पास डायल 112 की पुलिस ने एक छात्रा से छेड़खानी की है. गाड़ी पर बैठे पुलिस अधिकारी ने उस छात्रा को गाड़ी के अंदर हाथ पकड़ कर खींचने की कोशिश की. डायल 112 के ड्राइवर और एएसआई दोनों शराब में नशे में धुत थे. जब पुलिस पदाधिकारी ही ऐसा करेंगे को आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. वहीं गिरफ्तार एएसआई शेरू सिंह को जब थाना में शराब पीने को लेकर जांच की गई तो 170 एमएल की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढ़े- ट्रेन में सेना के जवान पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, समस्तीपुर GRP ने हिरासत में लिया

पटना: बिहार में जब भी छेड़खानी का मामला सामने आता है तो पीड़िता पुलिस के पास जाकर न्याय दिलाने की गुहार लगाती है. लेकिन जब छेड़खानी पुलिस द्वारा ही की जाए तो पीड़िता कहां जाएंगी. ताजा मामला पटना के दानापुर से सामने आ रहा है. जहां एक पुलिसकर्मी पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है. पीड़िता ने डायल 112 नंबर की टीम पर शराब पीकर छेड़खानी का आरोप लगाया है.

पुलिसकर्मी पर लगा छेड़खानी का आरोप: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मठ पर एक छात्रा से डायल 112 के पुलिसकर्मी द्वारा छेड़खानी का आरोप लगा है. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. सैकड़ों की संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों ने रुपशपुर पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

छात्रा को गाड़ी में खींचने का प्रयास: वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा कि सुबह की गस्ती के दौरान डायल 112 की गाड़ी सुल्तानपुर चौकी स्थित मठ के समीप खड़ी थी. इस दौरान एक छात्रा कॉलेज से घर जा रही थी. जैसे ही छात्रा गाड़ी के पास पहुंची, ऑन ड्यूटी बैठे पदाधिकारी शेरू सिंह ने छात्रा को गाड़ी में खींचने का प्रयास किया. इस घटना से छात्रा डर गई और चिल्लाने लगी. छात्रा की आवाज सुन आसपास के लोग वहा इक्कठा हो गए. छात्रा ने जब आपबीती बताई तो वहा मौजूद लोग उग्र हो गए.

आरोपी पदाधिकारी की हुई पिटाई: लोगों को इक्कठा देख डायल 112 का ड्राइवर और मौजूद महिला सिपाही मौके से फरार हो गई. वहीं, आरोपी पदाधिकारी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पदाधिकारी को लेकर सुल्तानपुर चौकी पहुंची. वहां भी लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई और हंगामा करने लगे. वहीं मौका मिलते ही एएसआई शेरू सिंह सुल्तानपुर चौकी से किसी तरह भाग निकला. लेकिन शराब के नशे में होने के कारण वह ज्यादा दूर तक नहीं भाग सका. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और वापस से थाना लेकर चली आई.

"मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया गया है. छात्रा के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि आरोपी को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. फिलहाल पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाना में उक्त पदाधिकारी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - सम्राट दीपक, थाना अध्यक्ष, दानापुर.

शराब में नशे में धुत थे ड्राइवर और एएसआई: वही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुल्तानपुर मठ के पास डायल 112 की पुलिस ने एक छात्रा से छेड़खानी की है. गाड़ी पर बैठे पुलिस अधिकारी ने उस छात्रा को गाड़ी के अंदर हाथ पकड़ कर खींचने की कोशिश की. डायल 112 के ड्राइवर और एएसआई दोनों शराब में नशे में धुत थे. जब पुलिस पदाधिकारी ही ऐसा करेंगे को आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. वहीं गिरफ्तार एएसआई शेरू सिंह को जब थाना में शराब पीने को लेकर जांच की गई तो 170 एमएल की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढ़े- ट्रेन में सेना के जवान पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, समस्तीपुर GRP ने हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.