पटना : राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक है. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना फतुआ थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है. गोली मारने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह युवक फतुहा स्टेशन रोड के नलबंधवा गली के रास्ते जा रहा था. तभी कुछ बदमाश पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. अचानक एक गोली 19 वर्षीय युवक के दाहिने कंधे में लगी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. युवक को मरा हुआ समझ अपराधी वहां से फरार हो गए. युवक कि पहचान खुशरूपुर निवासी मो. चांद के रूप में की गई है.
युवक पीएमसीएच रेफर: दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके मे हड़कंप मच गया. दाहिना कंधे में गोली लगने की वजह से युवक घायल हो गया. युवक को प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे.
तफ्तीश में जुटी पुलिस: सरेराह गोलीबारी की घटना से पीड़ित परिजन दहशत में है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मौके से फरार हो गये. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.