ETV Bharat / state

BJP leader Nilesh Mukhiya के समर्थकों ने जमकर किया तांडव, मारी गयी थी 7 गोली, बोले- 'निकम्मी है सरकार' - ETV bharat news

बीजेपी नेता निलेश मुखिया के समर्थकों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया. समर्थकों ने आरोपी के घर पर पथराव किया और गाड़ियाें में तोड़फोड़ की. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करती रही. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में निलेश मुखिया के समर्थकों का हंगामा
पटना में निलेश मुखिया के समर्थकों का हंगामा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 9:38 PM IST

पटना में निलेश मुखिया के समर्थकों का हंगामा

पटना: राजधानी पटना में निगम पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया का शव जैसे ही घर पहुंचा, समर्थकों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया. पुलिस के सामने आक्रोशित समर्थकों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. इससे पटना के कुर्जी इलाके में तनाव का माहौल रहा. समर्थकों के हंगामा के बाद दुकानें बंद हो गई. बता दें कि पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जा मोड़ के पास 31 जुलाई को निलेश मुखिया को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. दिल्ली के अस्पताल में इलाजरत निलेश मुखिया की कल मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:BJP leader Nilesh Mukhiya की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत, पटना में अपराधियों ने मारी थी गोली

नीलेश मुखिया के समर्थकों ने किया हमला: सैकड़ों की संख्या में समर्थक नामजद आरोपी पप्पू राय के घर पहुंच गये. समर्थकों ने जमकर रोड़ेबाजी की. वहीं कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. देखते ही देखते आसपास की दुकान बंद हो गई. पटना के कुर्जी में करीब तीन घंटे से हंगाम मचा हुआ है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. हंगामें की वजह से कुर्जी से पाटलिपुत्रा मेन रोड तक रास्ता बंद हो गया. हंगामे के बाद कुर्जी में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

"पटना में अपराधी घर में घुसकर गोली मार रही है. हम लोग सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. घटना के 22 दिन बीत जाने के बाद मुख्य अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पप्पू राय को पुलिस यदि गिरफ्तार नहीं करती है तो हमलोग इससे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे." -समर्थक

नामजद आरोपी के घर तोड़फोड़: बता दें कि निलेश मुखिया की मौत कल दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया था. वह 22 दिनों से इलाजरत थे. इसकी खबर समर्थकों और परिजनों में मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं समर्थकों में काफी आक्रोशित हो गये. समर्थकों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. नामजद आरोपी पप्पू राय के घर पर समर्थकों ने घेर लिया और हमला कर दिया. वहीं घर के आगे खड़ी कार के साथ कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

पटना में निलेश मुखिया के समर्थकों का हंगामा

पटना: राजधानी पटना में निगम पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया का शव जैसे ही घर पहुंचा, समर्थकों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया. पुलिस के सामने आक्रोशित समर्थकों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. इससे पटना के कुर्जी इलाके में तनाव का माहौल रहा. समर्थकों के हंगामा के बाद दुकानें बंद हो गई. बता दें कि पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जा मोड़ के पास 31 जुलाई को निलेश मुखिया को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. दिल्ली के अस्पताल में इलाजरत निलेश मुखिया की कल मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:BJP leader Nilesh Mukhiya की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत, पटना में अपराधियों ने मारी थी गोली

नीलेश मुखिया के समर्थकों ने किया हमला: सैकड़ों की संख्या में समर्थक नामजद आरोपी पप्पू राय के घर पहुंच गये. समर्थकों ने जमकर रोड़ेबाजी की. वहीं कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. देखते ही देखते आसपास की दुकान बंद हो गई. पटना के कुर्जी में करीब तीन घंटे से हंगाम मचा हुआ है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. हंगामें की वजह से कुर्जी से पाटलिपुत्रा मेन रोड तक रास्ता बंद हो गया. हंगामे के बाद कुर्जी में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

"पटना में अपराधी घर में घुसकर गोली मार रही है. हम लोग सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. घटना के 22 दिन बीत जाने के बाद मुख्य अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पप्पू राय को पुलिस यदि गिरफ्तार नहीं करती है तो हमलोग इससे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे." -समर्थक

नामजद आरोपी के घर तोड़फोड़: बता दें कि निलेश मुखिया की मौत कल दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया था. वह 22 दिनों से इलाजरत थे. इसकी खबर समर्थकों और परिजनों में मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं समर्थकों में काफी आक्रोशित हो गये. समर्थकों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. नामजद आरोपी पप्पू राय के घर पर समर्थकों ने घेर लिया और हमला कर दिया. वहीं घर के आगे खड़ी कार के साथ कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.