पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. बेखौफ अपराधियों ने सगुना मोड़ स्थित पुलिस चौकी से महज 100 गज की दूरी पर स्थित वैशाली गैस एजेंसी में 6 अपराधियों ने 178500 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. सभी बदमाश हथियार से लैश थे. गैस एजेंसी में घुसते ही मैनेजर अनिल कुमार और मालिक से साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के बाद बदमाशों ने कैश काउंटर में रखे रुपये लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2023: बांका में अधूरी तैयारी के बीच कांवरिया पथ पर यात्रा शुरू, भगवान भरोसे होगी कांवर यात्रा
गैस एजेंसी मालिक ने थाने लिखित आवेदन दिया: घटनास्थल पर दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने लूट की घटना से इनकार किया. उन्होंने बताया कि लूट नहीं मारपीट की घटना हुई हैं. जबकि एजेंसी मालिक सुधांशु कुमार सिंह ने लूट का थाने में लिखित आवेदन दिया हैं. मामला चाहे जो भी हो ऐसे में अपराधियों का तांडव सगुना पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रही है. अब देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस अपनी जिद के आगे खड़ी रहती है या एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
"अपराधी 6 की संख्या में आए थे. सभी के पास हथियार था. एजेंसी में घूसते ही बदमाश कैश काउंटर में रखे एक लाख 78 हजार 5 सौ रुपये लेकर भाग गये. भागते समय सभी अपराधियों ने पिस्टल लहरा रहे थे." -अनिल कुमार गुप्ता, गैस एजेंसी मैनेजर
भारत गैस एजेंसी में हुई थी तीन लाख की लूट: बता दें 12 मार्च को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के भारत गैस एजेंसी में हथियारबंद अपराधियों ने ढाई से तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गये थे. बेखौफ अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधी अब पुलिस चौकी के आसपास घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं.