ETV Bharat / state

लूट के दौरान पुलिसकर्मी को गोली मारने के मामले का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

पटना में तीन महीने पूर्व एक लूटपाट की घटना को रोकने की कोशिश करने के दौरान पुलिस के जवान को अपराधियों ने गोली मार दी थी. उस वक्त वह ट्रेनिंग के लिए रांची जा रहा था. पुलिस ने अब इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है. इसमें से एक नाबालिग भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 7:39 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में कुछ माह पहले सड़क पर लूटपाट के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा है. इसमें से एक नाबालिग है. बताया जाता है कि परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक जगह कुछ लोगों से लूटपाट हो रही थी. तभी ट्रेनिंग के लिए रांची जा रहे एक पुलिसकर्मी की नजर इस पर पड़ी. उसने जब अपराधियों को ऐसा करने से रोका तो उसे बदमाशों ने गोली मार दी. यह घटना एक अक्टूबर की है.

एटीएस जवान ने किया था लूट का विरोध : बताया जाता है कि एटीएस जवान रवि कुमार को लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली दी थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रेनिंग के लिए जा रहे घायल एटीएस जवान रवि कुमार को परसा थाना की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सदर के नेतृत्व में परसा एसएचओ और दीदारगंज थाना की टीम को शामिल कर अनुसंधान किया गया.

"घटना के तीन महीने बाद इस मामले में संलिप्त एक नाबालिग सहित दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. उनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ घटनाक्रम के दौरान पहने गए कपड़े को भी बरामद किया गया है." - संदीप सिंह, एसपी, पूर्व पटना

पकड़ाए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल : इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि पकड़ में आया एक आरोपी माइनर लड़का है और दूसरा कई मामलों का आरोपी अपराधी धीरज है. उसकी गिरफ्तारी दीदारगंज थाना क्षेत्र से की गई है. इस पर पूर्व में शराब तस्करी, गांजा तस्करी, हत्या सहित लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. साथ ही बताया गया कि इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच अभी जारी है. वैसे रवि कुमार ने काफी बहादुरी का काम किया था.

ये भी पढ़ें : ट्रक चालकों के साथ लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, ऑटो में धक्का लगने की बात कर जबरन वसूलता था पैसा

पटना : बिहार की राजधानी पटना में कुछ माह पहले सड़क पर लूटपाट के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा है. इसमें से एक नाबालिग है. बताया जाता है कि परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक जगह कुछ लोगों से लूटपाट हो रही थी. तभी ट्रेनिंग के लिए रांची जा रहे एक पुलिसकर्मी की नजर इस पर पड़ी. उसने जब अपराधियों को ऐसा करने से रोका तो उसे बदमाशों ने गोली मार दी. यह घटना एक अक्टूबर की है.

एटीएस जवान ने किया था लूट का विरोध : बताया जाता है कि एटीएस जवान रवि कुमार को लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली दी थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रेनिंग के लिए जा रहे घायल एटीएस जवान रवि कुमार को परसा थाना की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सदर के नेतृत्व में परसा एसएचओ और दीदारगंज थाना की टीम को शामिल कर अनुसंधान किया गया.

"घटना के तीन महीने बाद इस मामले में संलिप्त एक नाबालिग सहित दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. उनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ घटनाक्रम के दौरान पहने गए कपड़े को भी बरामद किया गया है." - संदीप सिंह, एसपी, पूर्व पटना

पकड़ाए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल : इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि पकड़ में आया एक आरोपी माइनर लड़का है और दूसरा कई मामलों का आरोपी अपराधी धीरज है. उसकी गिरफ्तारी दीदारगंज थाना क्षेत्र से की गई है. इस पर पूर्व में शराब तस्करी, गांजा तस्करी, हत्या सहित लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. साथ ही बताया गया कि इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच अभी जारी है. वैसे रवि कुमार ने काफी बहादुरी का काम किया था.

ये भी पढ़ें : ट्रक चालकों के साथ लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, ऑटो में धक्का लगने की बात कर जबरन वसूलता था पैसा

Last Updated : Jan 13, 2024, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.