पटना: बिहार की राजधानी पटना में बाइक चोर गिरोह का आतंक मचा हुआ है. हालांकि इसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इनके पास से 5 बाइक को भी बरामद किया गया है. पुलिस जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. पटना सिटी वेस्ट एसपी राजेश कुमार ने मामले का खुलासा किया है.
4 बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया: दरअसल, राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी तस्कर पूरी तरह से एक्टिव है. राज्य में तस्कर अवैध शराब की होम डिलीवरी के लिए बाइक की चोरी कर रहे है. ऐसे में पटना से सटे मनेर थाना इलाके में एक साथ 4 बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से चोरी की गई पांच बाइक को भी बरामद किया गया है. बता दें कि इस महीने अभी तक 12 बाइक चोरी घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद से पुलिस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. उसी कड़ी में इन सभी चोरी को गिरफ्तार किया गया है.
शराब तस्करी के लिए करते है चोरी: वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए पटना वेस्ट एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मनेर थाना क्षेत्र में लगभग 12 बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. यह मामला संज्ञान में आते ही इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार इलाकों में विशेष अभियान चला रही है. छापेमारी के दौरान बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य विकाश कुमार, कल्लू कुमार, राजेश साव और अमित कुमार की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 5 चोरी की बाइक को बरामद किया गया है. बरामद बाइक में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था. इस एक नंबर का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी की जा रही थी.
"पूछताछ में गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों ने बताया कि वे बाइक की चोरी कर अवैध शराब की डिलिवरी करते थे. वहीं इस बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना अमित है, जिसे हमने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन दूसरा मुख्य सरगना फरार है. उसकी तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है." - राजेश कुमार, वेस्ट एसपी, पटना.
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य 2 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार