पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करना युवकों को भारी पड़ गया है. बर्थडे पार्टी के दौरान उत्साहित युवकों ने जमकर फायरिंग की. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग का आवाज सुनकर ग्रामीणों ने युवक को घेर लिया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर हथियार के साथ दस युवकों को गिरफ्तार किया. घटना पुनपुन के केवड़ा ओपी व पिपरा थाना के सीमा पर स्थित मखदुमपुर गांव स्थित उच्च विद्यालय की है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime: शादी समारोह में बार बालाओं के सामने दनादन हर्ष फायरिंग.. VIDEO वायरल
मसौढ़ी में हर्ष फायरिंग में दस युवक गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम चारपहिया व बाइक से करीब 12 से ज्यादा युवकों की टोली टोली मखदुमपुर गांव स्थित उच्च विद्यालय पहुंचा. जहां अचानक फायरिंग करने लगे. फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों ने सभी लड़कों को घेर लिया और तुरंत सूचना पुनपुन पुलिस को दी. इसबीच सूचना पाकर पिपरा व केवड़ा ओपी की पुलिस भी पहुंची. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मौके से दस युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से दो कीमती चारपहिया वाहन व कुछ बाइक के अलावे एक बर्थडे केक व तलवार भी बरामद किया है.
बर्थडे मनाने जा रहे थे मसौड़ी से पटना: बताया जाता है कि पकड़े गये सभी लड़के मसौढ़ी के विभिन्न मुहल्ले के रहने वाले हैं. वे अपने साथी कृष्ण कुमार का जन्मदिन मनाने मसौढ़ी से पटना जा रहे थे. इसीबीच अति उत्साह में आकर बर्थ डे पार्टी के दौरान फायरिंग करने लगे. पूरे घटनाक्रम में मखदुमपुर गांव के ग्रामीण मुस्तैद रहे. पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के हिरासत में लिया. हालांकि कुछ युवक वहां से फरार होने में सफल हो गये.
"चार राउंड फायरिंग की गयी है. दो चारपहिया व कुछ बाइक के अलावे एक कट्टा व कारतूस के साथ दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी बर्थ-डे मनाने आये थे. बर्थडे पार्टी में फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -आरके पाल, पिपरा थानाध्यक्ष