ETV Bharat / state

Nalanda Violence : माले का आरोप- 'दंगा के पीछे BJP विधायक का हाथ', विपक्ष का पलटवार- 'दंगाईयों का कर दीजिये Encounter' - नालंदा हिंसा के पीछे विधायक सुनील कुमार सिंह

रामनवमी जुलूस के बाद हुए दंगे को लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने दावा किया है कि नालंदा हिंसा के पीछे बीजेपी विधायक का हाथ है. उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि सरकार दंगाईयों पर कार्रवाई करने में देरी क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो दंगाईयों का एनकाउंटर करने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

नालंदा हिंसा
नालंदा हिंसा
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 3:57 PM IST

नालंदा हिंसा पर भाकपा माले और बीजेपी आमने-सामने

पटना: भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल ने दावा किया है कि साजिश के तहत बीजेपी के लोगों ने दंगा करवाया है. उन्होंने कहा कि नालंदा हिंसा के पीछे बिहार शरीफ से बीजेपी विधायक सुनील कुमार सिंह का हाथ (MLA Sunil Kumar Singh Accused of Nalanda Violence) है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और आरएसएस के लोगों ने इस तरह का काम किया है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. बीजेपी के लोग चुनाव से पहले इस तरह का काम करवाते रहते हैं. कई राज्यों में ऐसा देखा गया है. बिहार में भी वैसा ही करवा रहे हैं. हम अपनी सरकार से मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं और दंगाईयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: Bihar Violence : 'बिहार हिंसा में एक वरिष्ठ अधिकारी की संलिप्तता..' बोले विजय सिन्हा- CM नीतीश को सब पता है

'नालंदा हिंसा के पीछे विधायक सुनील कुमार सिंह': मनोज मंजिल ने कहा कि बीजेपी गुजरात की बिहार को भी आग के हवाले करना चाहती है और दंगा करवाकर लोकसभा का चुनाव जीतना चाहती है लेकिन हमलोग किसी भी सूरत में बिहार को गुजरात बनने नहीं देंगे. उन्होंने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गृहमंत्री कहते हैं कि दंगाईयों को उल्टा देना चाहिए. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपने विधायक सुनील सिंह को उल्टा लटकाएंगे.

"बिहारशरीफ दंगा के पीछे बीजेपी विधायक सुनील सिंह और एसपी की भूमिका है, इसकी जांच होनी चाहिए. वहां पर मदरसों को आग लगाई जाती है. ये क्या समझ रहे हैं कि गुजरात की तरह बिहार को जलाना चाहते हैं. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के गुंडे के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अमित शाह क्या अपने विधायक को उल्टा लटकाएंगे?"- मनोज मंजिल, विधायक, सीपीआई माले

'दंगाईयों का कर दीजिए एनकाउंटर': उधर माले विधायक के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि कौन रोक रहा है. कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है, प्रशासन उनकी बात सुन नहीं रहा है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या यूपी की तर्ज पर बिहार में भी एनकाउंटर होना चाहिए? तो उन्होंने कहा कि जो अपराधी और दंगाई हैं, उनका एनकाउंटर जरूर होना चाहिए.

"दंगाई पर कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है. कभी तजिया के जुलूस पर पत्थर चलते देखा है, क्यों रामनवमी के जुलूस पर ही चला है. क्या कर रहा था प्रशासन, क्यों इतना विलंब हुआ. सच तो ये है कि मुख्यमंत्री का इंकलाब खत्म हो गया है. दंगे होने पर क्या विपक्ष चुप बैठे रहे. अगर एनकाउंटर भी करना पड़े तो करे, रोका किसने है?"- संजय सरावगी, विधायक, भारतीय जनता पार्टी

नालंदा हिंसा पर भाकपा माले और बीजेपी आमने-सामने

पटना: भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल ने दावा किया है कि साजिश के तहत बीजेपी के लोगों ने दंगा करवाया है. उन्होंने कहा कि नालंदा हिंसा के पीछे बिहार शरीफ से बीजेपी विधायक सुनील कुमार सिंह का हाथ (MLA Sunil Kumar Singh Accused of Nalanda Violence) है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और आरएसएस के लोगों ने इस तरह का काम किया है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. बीजेपी के लोग चुनाव से पहले इस तरह का काम करवाते रहते हैं. कई राज्यों में ऐसा देखा गया है. बिहार में भी वैसा ही करवा रहे हैं. हम अपनी सरकार से मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं और दंगाईयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: Bihar Violence : 'बिहार हिंसा में एक वरिष्ठ अधिकारी की संलिप्तता..' बोले विजय सिन्हा- CM नीतीश को सब पता है

'नालंदा हिंसा के पीछे विधायक सुनील कुमार सिंह': मनोज मंजिल ने कहा कि बीजेपी गुजरात की बिहार को भी आग के हवाले करना चाहती है और दंगा करवाकर लोकसभा का चुनाव जीतना चाहती है लेकिन हमलोग किसी भी सूरत में बिहार को गुजरात बनने नहीं देंगे. उन्होंने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गृहमंत्री कहते हैं कि दंगाईयों को उल्टा देना चाहिए. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपने विधायक सुनील सिंह को उल्टा लटकाएंगे.

"बिहारशरीफ दंगा के पीछे बीजेपी विधायक सुनील सिंह और एसपी की भूमिका है, इसकी जांच होनी चाहिए. वहां पर मदरसों को आग लगाई जाती है. ये क्या समझ रहे हैं कि गुजरात की तरह बिहार को जलाना चाहते हैं. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के गुंडे के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अमित शाह क्या अपने विधायक को उल्टा लटकाएंगे?"- मनोज मंजिल, विधायक, सीपीआई माले

'दंगाईयों का कर दीजिए एनकाउंटर': उधर माले विधायक के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि कौन रोक रहा है. कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है, प्रशासन उनकी बात सुन नहीं रहा है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या यूपी की तर्ज पर बिहार में भी एनकाउंटर होना चाहिए? तो उन्होंने कहा कि जो अपराधी और दंगाई हैं, उनका एनकाउंटर जरूर होना चाहिए.

"दंगाई पर कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है. कभी तजिया के जुलूस पर पत्थर चलते देखा है, क्यों रामनवमी के जुलूस पर ही चला है. क्या कर रहा था प्रशासन, क्यों इतना विलंब हुआ. सच तो ये है कि मुख्यमंत्री का इंकलाब खत्म हो गया है. दंगे होने पर क्या विपक्ष चुप बैठे रहे. अगर एनकाउंटर भी करना पड़े तो करे, रोका किसने है?"- संजय सरावगी, विधायक, भारतीय जनता पार्टी

Last Updated : Apr 3, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.