पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की पोलित ब्यूरो सदस्या वृंदा करात ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए का मतलब 'नेशनल डिस्ट्रक्शन एलायंस' है. इसका काम केवल लोगों को परेशान करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लोगों की जीविका और जीने के तरीके पर हमला कर आम जनता को परेशान करने की कोशिश की है. जनता उसका जवाब अपने मत से देगी.
'महागठबंधन को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पांस'
वृंदा करात ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अब तक महागठबंधन को हर इलाके में पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. महागठबंधन की भारी जीत होने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे घोषणा पत्र पर जनता को पूरा भरोसा है. इस बार के चुनाव में एनडीए यानी नेशनल डिस्ट्रक्शन एलायंस को जनता माकूल जवाब देगी.
NDA का मतलब 'नेशनल डिस्ट्रक्शन एलायंस' है. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रवासी मजदूर और बिहार की परेशान जनता राजग गठबंधन को माकूल जवाब देने वाली है: वृंदा करात
तीसरे चरण में होना है मतदान
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.