पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर जीवन रक्षक दवाइयों और विभिन्न वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. सीपीआई के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि कालाबाजारी के कारण दिन प्रतिदिन मरीजों और आम लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं. इनके कारण सही समय पर दवाइयां, ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें : बिहार में ऑक्सीजन घोटाला: कागजों पर दोगुनी सप्लाई, अस्पतालों को आधी !
कालाबाजारी करने वालों का रैकट सक्रिय
जांच से लेकर रिपोर्ट देने, दवाइयां और ऑक्सीजन, हर चीज में कालाबाजारी को लेकर प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की संलिप्तता भी काफी अधिक बढ़ गई है. हाल ही में एक ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले एक व्यक्ति से 1.10 लाख रुपए लिए गए थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धंधेबाजों का पूरा रैकेट राज्य में सक्रिय है. कालाबाजारी व्यापक पैमाने पर हो रहा है.
कालाबाजारी करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
ऐसे धंधे करने वालों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि इनकी नकेल कसी जा सके. तभी लोगों को आसानी से मेडिकल सुविधाए उपलब्ध हो सकेंगी.