पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि कोरोना का टीका सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेना चाहिए. उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कैबिनेट के मंत्रियों और सभी विधायकों को कोरोना टीका लेना चाहिए.
'हम खुद सरकार से मांग करते हैं कि सरकार सभी जनप्रतिनिधि को पहले टीका लगवाएं. अगर सभी जनप्रतिनिधि को टीका लगेगा, तब लोगों में भी जागरुकता आएगी और लोग भी आसानी से टीका ले सकेंगे. लेकिन सरकार लोगों के जीवन को जोखिम में डालकर टीकाकरण करवा रही है'- सूर्यकांत पासवान, विधायक, सीपीआई
'बिना तैयारी किया टीकाकरण'
वहीं, 30 हजार लोगों को कोरोना टीका नहीं पड़ने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार की विफलता है. जब तैयारी पूरी नहीं थी तो घोषणा नहीं करनी चाहिए थी. बिहार सरकार को खुद पर निर्भर रहना चाहिए ना कि केंद्र सरकार पर. जब सभी सुविधा और तैयारियां उचित ना हो तो कार्य नहीं करना चाहिए. इसलिए सरकार को पूरी तैयारी बेहतर तरीके से कर लेने के बाद ही बिहार में टीकाकरण करवाना चाहिए.