ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ में भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास की जीत, RJD के कार्यकताओं ने किया स्वागत

फुलवारी शरीफ के भाकपा माले कामरेड नवनिर्वाचित विधायक गोपाल रविदास का कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर राजद के कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के जिंदाबाद के नारे लगाये.

patna
पटना
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 4:27 PM IST

पटना: फुलवारी शरीफ में भाकपा माले के प्रत्याशी गोपाल रविदास की जीत के बाद नयाटोला में जश्न मनाया गया. राजद के नेता ने गोपाल रविदास को पगड़ी बांधकर लड्डू खिलाया और खुशी मनायी. राजद के कार्यकर्ता और माले के कार्यकर्ता इस मौके पर गोपाल रविदास को बधाई दी.

माले प्रत्याशी की जीत
फुलवारी शरीफ के भाकपा माले कामरेड नवनिर्वाचित विधायक गोपाल रविदास का कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने विजयी विधायक को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. इस मौके पर राजद के कार्यकर्ताओं ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाये. साथ ही लाल सलाम भाकपा माले जिंदाबाद के भी नारे लगाकर खुशी जाहिर की.

NDA को मिला पूर्ण बहुमत
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं. जबकि एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. साथ ही एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल हुए.

पटना: फुलवारी शरीफ में भाकपा माले के प्रत्याशी गोपाल रविदास की जीत के बाद नयाटोला में जश्न मनाया गया. राजद के नेता ने गोपाल रविदास को पगड़ी बांधकर लड्डू खिलाया और खुशी मनायी. राजद के कार्यकर्ता और माले के कार्यकर्ता इस मौके पर गोपाल रविदास को बधाई दी.

माले प्रत्याशी की जीत
फुलवारी शरीफ के भाकपा माले कामरेड नवनिर्वाचित विधायक गोपाल रविदास का कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने विजयी विधायक को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. इस मौके पर राजद के कार्यकर्ताओं ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाये. साथ ही लाल सलाम भाकपा माले जिंदाबाद के भी नारे लगाकर खुशी जाहिर की.

NDA को मिला पूर्ण बहुमत
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं. जबकि एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. साथ ही एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.