पटनाः बिहार की राजनीति में प्रमुख दल भाकपा माले ने पार्टी दफ्तर के लिए बिहार सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया (CPI ML Rejected Bihar Government proposal for Party Office) है. एक साल पहले ही सरकार को आवेदन दिया गया था. सरकार से मांग की थी कि पार्टी में विधायकों की संख्या को देखते हुए भाकपा माले को पार्टी दफ्तर के लिए वीरचंद पटेल पथ में कोई जगह अलॉट की जाए. सरकार की तरफ से भाकपा माले को पार्टी दफ्तर के लिए जगह मिलने में देरी होने पर भाकपा माले ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया. लेकिन अब जब सरकार ने आर ब्लॉक के पास भाकपा माले को पार्टी दफ्तर के लिए एक जगह चिह्नित कर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है, तो भाकपा माले ने दफ्तर की जमीन का प्रस्ताव ठुकरा दिया (CPI ML Rejected Proposal of Land) है.
यह भी पढ़ें- भाकपा माले की मांग- 'सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए खुला रहे गायघाट शेल्टर होम का दरवाजा'
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बताया कि शुरू से सरकार से उनकी साफ डिमांड थी कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तर वीरचंद पटेल पथ में हैं. ऐसे में उनके लिए भी पार्टी दफ्तर के लिए जगह वीरचंद पटेल पथ में ही दी जाए. पार्टी के इस रिक्वेस्ट को नकारते हुए सरकार की तरफ से आर ब्लॉक के पास एक कोने में पार्टी दफ्तर के लिए जगह अलॉट किया गया है. वहां आने जाने की सुगम व्यवस्था नहीं है और वहां रास्ते में जलजमाव की समस्या है. इसलिए पार्टी के राज्य सचिव कुणाल कुमार ने सरकार की इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और सरकार से फिर से मांग की है कि माले को पार्टी दफ्तर के लिए वीरचंद पटेल पथ में ही जगह दी जाए.
भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा ने कहा कि भाकपा माले जनता की पार्टी है. जनता के मुद्दों पर संघर्ष करने वाली पार्टी है. यह पार्टी जन आंदोलन की पार्टी है. इसलिए पार्टी दफ्तर के लिए वीरचंद पटेल पथ में ही कहीं जगह दी जाए, ताकि जनता की आवाज को, जनता के संघर्ष को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP