पटना : अनुच्छेद 370 खत्म करने की घोषणा करने के बाद से विपक्षी दलों की ओर से केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध जारी है. अब सीपीआई माले ने भी इसका विरोध किया है. इसको लेकर प्रदर्शन किया है और इस निर्णय को अलोकतांत्रिक बताया है.
![CPI patna news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4056916_makpa-patna.jpg)
370 हटाने के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
एक तरफ बीजेपी इसे एक ऐतिहासिक फैसला मान रही है तो वहीं दूसरी तरफ कई विपक्षी पार्टियां सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही है. इसी क्रम में मसौढ़ी में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धारा 370 हटाने के विरोध में सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
भारतीय संविधान के खिलाफ है फैसला
नेताओं का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने बिना किसी विपक्ष से वार्तालाप किये ये एक तरफा फैसला लिया है वो बिलकुल सही नहीं है. ये पूरी तरह से भारतीय संविधान के खिलाफ है. भाकपा माले इसका पूर्ण रूप से बहिष्कार करती है और जब तक 370 फिर से लागू नहीं किया जाता, ये विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.