पटनाः बिहार का बजट पेश (Bihar Budget 2023) हो चुका है, जिसमें बिहार के लिए 2.61 लाख करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है. इसबार के बजट में सबसे ज्यादा प्राथमिकता रोजगार और नौकरी पर दी गई है. इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में भाकपा माले ने उठाया. भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल सरकार को याद दिलाया कि जिस कारण सरकार का समर्थन किया अब वह समय आ गया है. सरकार अपने किए गए वादे को पूरा करने का काम करें.
यह भी पढ़ेंः Galwan Martyred Father Arrested: राजनाथ सिंह ने नीतीश से की बात, गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल
"जिस उम्मीद से सरकार का समर्थन किया था, उसे पूरा करने का समय आ गया है. इसी को लेकर विधानसभा सत्र के शून्यकाल शिक्षक बहाली का मुद्दा उठाया गया है. सरकार से मांग की गई है कि जल्द इस ओर ध्यान देने का काम करे. बिहार में 4 लाख शिक्षकों का पद खाली पड़ा हुआ है." -मनोज मंजिल, भाकपा माले विधायक
अपना वादा पूरा करें सरकारः मनोज मंजिल ने कहा कि बिहार में बिना शिक्षक के सरकारी स्कूल चल रहे हैं. सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे हैं. सरकारी स्कूल में वही बच्चे पढ़ते हैं, जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे में सरकार को स्कूलों में शिक्षकों की बहाली करनी चाहिए. बिहार में 4 लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं, प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक तक के स्कूल शामिल हैं, जिसमें शिक्षक नहीं हैं. इसलिए सरकार को अपने किए गए वादा पूरा करने का काम करना चाहिए.
4 लाख से ज्यादा शिक्षकों पद खालीः बिहार में 4 लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. इसके लिए शिक्षक अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार उनपर लाठी चलवा रही है. एक ओर शिक्षक अभ्यर्थी लाठी खा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्कूल में शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में हमलोगों ने जिस उम्मीद से महागठबंधन का समर्थन किया था, उस उम्मीद को पूरी की जाए. इसको लेकर लगातार सरकार का ध्यान देने के लिए कह रहे हैं. इसी मुद्दे को बिहार विधानसभा सत्र के शून्यकाल में उठाया गया है.
10 लाख युवाओं को नौकरीः बता दें कि इसबार के बजट में 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान किया गया है. वहीं शिक्षा विभाग पर बजट के 22 प्रतिशत रुपए खर्च किए जाएंगे. इससे साफ है कि सरकार नई वैकेंसी निकालेगी. तेजस्वी यादव में भी युवाओं से वादा किया था कि सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. इसी मुद्दे को अब सदन में उठाया जा रहा है. भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल ने सरकार को इस मुद्दे पर विचार करने को कहा.