पटना: भाकपा के जाने माने नेता सत्यनारायण सिंह का निधन हो गया है. वो कोरोना से संक्रमित थे. पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार प्रदेश के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह कोरोना संक्रमित पाए गये थे. पहले उनका इलाज पटना के रूबन हॉस्पिटल में चल रहा था. इनसब के बीच सत्यनारायण सिंह की तबियत ज्यादा बिगड़ गई. लिहाजा, उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी. देर शाम उनका निधन हो गया.
सीपीआईएम ने व्यक्त किया शोक
सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के निधन से वाम आंदोलन को भारी नुकसान हुआ है. वे शुरू से ही किसान, मजदूर आंदोलन के लिए समर्पित रहे हैं. उनके निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता.
कौन हैं सत्यनारायण सिंह
- सत्यनारायण सिंह CPI के टिकट पर चौथम विधान सभा से चुनाव लड़े थे और दो टर्म CPI के विधायक रह चुके थे.
- वर्ष 1990 से लेकर 2000 तक चौथम के विधायक रहे.
- सत्यनारायण सिंह वर्षों से CPI से सक्रिय रूप से रहे.
- पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर CPI के विचारधारा को जनजन तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही है.
- यही कारण है कि उन्हें बिहार प्रदेश के पार्टी के राज्य सचिव बनाया गया था.
- सत्यनारायण सिंह मूल रूप से खगड़िया जिले के चौथम प्रखण्ड के देवका गांव के रहने वाले थे.