पटना: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच (Covid Test at Patna Airport) किया जा रहा है. यहां विशेषकर जो यात्री दुबई, कतर और अबू धाबी से आ रहे हैं, उन पर खास नजर है. पटना एयरपोर्ट पर 42 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. देश के विभिन्न शहरों से यात्री यहां पर पहुंच रहे हैं. यहां तक कि विदेशों से भी यात्री पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई होकर पहुंचते हैं. पटना एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष नजर रख रही है. विदेश से आए यात्रियों का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर उनका कॉविड जांच किया गया है इसके अलावा कहीं भी कोरोना की जांच नहीं की जा रही है.
पढ़ें-गोपालगंज में दो महीने से बंद है वैक्सीनेशन, ऐसे में कैसे होगी कोरोना से लड़ाई
पटना एयरपोर्ट पर तेज हुई जांज: अबू धाबी से दिल्ली होकर पटना आने वाले वीरेंद्र बताते हैं कि अबू धाबी में कोई जांच नहीं किया गया. दिल्ली में भी कोई जांच नहीं की गई हालांकि यहां पर जांच किया गया है. फिलहाल बाहर भी कोरोना को लेकर कहीं भी कोई गाइडलाइन नहीं है. वहीं पटना एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर गाइडलाइन दखने को मिला है. फ्लाइट से यात्रा किया है जिसमें ज्यादातर लोग मास्क लगाकर यात्रा कर रहे थे. यहां भी यात्री मास्क लगाकर कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.
यात्री कर रहे सहयोग: कोरोना जांच कर रही स्वास्थ्य कर्मी ज्योति कुमारी का कहना है कि हम लोग यहां रैपिड किट से कोरोना जांच करते हैं. वहीं निश्चित तौर पर लोगों का सहयोग यहां पर मिल रहा है. यात्री भी खुद से आकर कोरोना जांच करवा रहे हैं. अभी तक कोई पॉजिटिव केस पटना एयरपोर्ट पर नहीं मिला है. कोरोना संक्रमण को लेकर पटना एयरपोर्ट पर जो गाइडलाइन है. उसका बखूबी पालन करवाया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार आने वाली यात्रियों को जागरूक कर रही है और साथ ही जाने वाले यात्री को भी जागरूक करते नजर आ रही है. एयरपोर्ट पर आने वाली यात्री मास्क पहन कर सफर करें. इसके लिए अनाउंस किया जा रहा है.
"हम लोग यहां रैपिड किट से कोरोना जांच करते हैं. सभी लोगों का सहयोग यहां पर मिल रहा है. यात्री भी खुद से आकर कोरोना जांच करवा रहे हैं. अभी तक कोई पॉजिटिव केस पटना एयरपोर्ट पर नहीं मिला है. कोरोना संक्रमण को लेकर पटना एयरपोर्ट पर जो गाइडलाइन है. उसका बखूबी पालन करवाया जा रहा है".- ज्योति कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी
पढ़ेः 'बिहार में कोरोना के सिर्फ 3 एक्टिव केस', बोले तेजस्वी यादव- 'घबराने की नहीं है जरूरत'