ETV Bharat / state

शाम में NMCH जाएंगे CM नीतीश, कोरोना वैक्सीन भंडारण का लेंगे जायजा - corona vaccine

बिहार में कोरोना वैक्सीन के लिए राज्य सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन में काम कर रहे वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. ऐसे में बिहार में 67 हजार हेल्थ वर्कर्स ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:52 PM IST

पटना: कोविड-19 टीके की उपलब्धता को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में टीके उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. पर टीका किस तारीख से उपलब्ध होगा इसका अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम एनएमसीएच में वैक्सीन भंडारण की स्थिति का जायजा लेंगे.

बिहार में कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार ने हर मोर्चे पर तैयारी तेज कर दी है. वैक्सीन के भंडारण से लेकर लोगों को टीकाकरण करने तक की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग लगातार जिलों को कई निर्देश दे रहा है. राज्य की जनता के मन में कोरोना के टीकाकरण को लेकर कई तरह सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि टीकाकरण का लाभ उन्हें कैसे मिल पाएगा? परिवार के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन कैसे मिलेगी? इन सभी सवालों का जवाब ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है.

रोडमैप हो गया तैयार
कोरोना से मुक्ति पाने के लिए सभी लोग व्याकुल हैं. इस महामारी ने जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. तो वहीं, आर्थिक संकट भी खड़ा कर दिया है. ऐसे में लोग सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं. भारत में खुद की वैक्सीन बना ली गई है और इसका ड्राई रन शुरू हो चुका है. बिहार में लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है.

ऐसे किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

  • मोबाइल में को-विन (co-win app) ऐप डाउनलोड करना होगा.
  • इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • अभी ये ऐप आम लोगों के लिए शुरू नहीं किया गया है.
  • जानकारी मुताबिक, जल्द ही इस ऐप में आम लोग भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
  • इस ऐप में अभी सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • अभी तक 67 हजार स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
    bihar
    रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

ऐसे भरा जाएगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म
ऐप में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है. जिसमें आधार कार्ड नंबर को अनिवार्य रखा जा सकता है. आवेदक को उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन कंफर्म होगा. सासमिति से मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिकता के आधार पर आवेदकों को टीकाकरण केंद्रों से फोन कर सूचना दी जाएगी.

हालांकि, अभी राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट पर राज्य के 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कोरोना वैक्सीन के लिए करा लिया है. स्वास्थ समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सिर्फ कोरोना वायरस और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए किया जा रहा है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आम आदमी के लिए भी शुरू कर दी जाएगी. स्वास्थ्य समिति के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार के अनुसार आम आदमी में वरीयता के मुताबिक वैक्सीन दी जाएगी. जिनमें सबसे पहले वैसे वरिष्ठ नागरिक होंगे, जो गंभीर रोगों से ग्रसित है. इसके बाद पूर्व में कोरोना संक्रमित या उनके परिवार वालों को भी वैक्सीन दी जा सकती है.

bihar
टीकाकरण की जानकारी

कितनी बार लगेगा टीका ?

कोरोना वैक्सीन दो बार दी जाएगी. पहले और दूसरे टीकाकरण के बीच 27 दिनों का अंतर हो सकता है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की है.

किसको लगेगा सबसे पहले टीका ?

  • सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका दिया जाएगा.
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ और नगर निगम के कर्मचारी शामिल होंगे. इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों और वैसे तमाम विभागों के कर्मियों को पहले टीका दिया जाएगा, जो कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन पर खड़ा होकर काम कर रहे हैं.
  • इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर रोगों के मरीजों (कैंसर, लीवर, ह्रदय, किडनी के) को प्राथमिकता के तौर पर टीका दिया जाएगा.

कहां मिलेगा टीका ?

  • टीकाकरण के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों, समुदायिक भवनों, पंचायत भवनों और कई निजी अस्पतालों को चयनित किया जाएगा.
  • पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन, आर्मी के जवानों को आर्मी कैंप, सीआरपीएफ के जवानों को सीआरपीएफ की बटालियन और नगर निगम के कर्मचारियों को उनके दफ्तरों में टीका दिया जाएगा.

कौन लगाएगा टीका ?

  • कोरोना वैक्सीन के लिए डॉक्टर, एएनएम नर्स, जीएनएम नर्स और ट्रेंड स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे.
  • तकरीबन 43 हजार अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए काम पर लगाया जाएगा.

पटना: कोविड-19 टीके की उपलब्धता को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में टीके उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. पर टीका किस तारीख से उपलब्ध होगा इसका अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम एनएमसीएच में वैक्सीन भंडारण की स्थिति का जायजा लेंगे.

बिहार में कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार ने हर मोर्चे पर तैयारी तेज कर दी है. वैक्सीन के भंडारण से लेकर लोगों को टीकाकरण करने तक की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग लगातार जिलों को कई निर्देश दे रहा है. राज्य की जनता के मन में कोरोना के टीकाकरण को लेकर कई तरह सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि टीकाकरण का लाभ उन्हें कैसे मिल पाएगा? परिवार के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन कैसे मिलेगी? इन सभी सवालों का जवाब ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है.

रोडमैप हो गया तैयार
कोरोना से मुक्ति पाने के लिए सभी लोग व्याकुल हैं. इस महामारी ने जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. तो वहीं, आर्थिक संकट भी खड़ा कर दिया है. ऐसे में लोग सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं. भारत में खुद की वैक्सीन बना ली गई है और इसका ड्राई रन शुरू हो चुका है. बिहार में लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है.

ऐसे किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

  • मोबाइल में को-विन (co-win app) ऐप डाउनलोड करना होगा.
  • इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • अभी ये ऐप आम लोगों के लिए शुरू नहीं किया गया है.
  • जानकारी मुताबिक, जल्द ही इस ऐप में आम लोग भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
  • इस ऐप में अभी सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • अभी तक 67 हजार स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
    bihar
    रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

ऐसे भरा जाएगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म
ऐप में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है. जिसमें आधार कार्ड नंबर को अनिवार्य रखा जा सकता है. आवेदक को उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन कंफर्म होगा. सासमिति से मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिकता के आधार पर आवेदकों को टीकाकरण केंद्रों से फोन कर सूचना दी जाएगी.

हालांकि, अभी राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट पर राज्य के 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कोरोना वैक्सीन के लिए करा लिया है. स्वास्थ समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सिर्फ कोरोना वायरस और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए किया जा रहा है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आम आदमी के लिए भी शुरू कर दी जाएगी. स्वास्थ्य समिति के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार के अनुसार आम आदमी में वरीयता के मुताबिक वैक्सीन दी जाएगी. जिनमें सबसे पहले वैसे वरिष्ठ नागरिक होंगे, जो गंभीर रोगों से ग्रसित है. इसके बाद पूर्व में कोरोना संक्रमित या उनके परिवार वालों को भी वैक्सीन दी जा सकती है.

bihar
टीकाकरण की जानकारी

कितनी बार लगेगा टीका ?

कोरोना वैक्सीन दो बार दी जाएगी. पहले और दूसरे टीकाकरण के बीच 27 दिनों का अंतर हो सकता है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की है.

किसको लगेगा सबसे पहले टीका ?

  • सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका दिया जाएगा.
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ और नगर निगम के कर्मचारी शामिल होंगे. इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों और वैसे तमाम विभागों के कर्मियों को पहले टीका दिया जाएगा, जो कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन पर खड़ा होकर काम कर रहे हैं.
  • इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर रोगों के मरीजों (कैंसर, लीवर, ह्रदय, किडनी के) को प्राथमिकता के तौर पर टीका दिया जाएगा.

कहां मिलेगा टीका ?

  • टीकाकरण के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों, समुदायिक भवनों, पंचायत भवनों और कई निजी अस्पतालों को चयनित किया जाएगा.
  • पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन, आर्मी के जवानों को आर्मी कैंप, सीआरपीएफ के जवानों को सीआरपीएफ की बटालियन और नगर निगम के कर्मचारियों को उनके दफ्तरों में टीका दिया जाएगा.

कौन लगाएगा टीका ?

  • कोरोना वैक्सीन के लिए डॉक्टर, एएनएम नर्स, जीएनएम नर्स और ट्रेंड स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे.
  • तकरीबन 43 हजार अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए काम पर लगाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.