ETV Bharat / state

पटना के IGIMS से होगी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, सुबह 10:45 बजे लगेगा पहला टीका

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:16 PM IST

बिहार में टीकाकरण की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस से होगी. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सुबह 10:45 बजे पहला टीका लगेगा. सबसे पहले जिसे टीका लगेगा उससे प्रधानमंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे. पटना जिले में 17 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. यहां 1700 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा.

corona vaccine storage
पटना का जिला वैक्सीन भंडार

पटना: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत शनिवार से हो रही है. बिहार में टीकाकरण की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस से होगी. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सुबह 10:45 बजे पहला टीका लगेगा. सबसे पहले जिसे टीका लगेगा उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे.

पटना में 17 सेंटरों पर लगेगा टीका
पटना जिले में 17 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. यहां 1700 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. गर्दनीबाग के जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में बने जिला वैक्सीन भंडार से शुक्रवार सुबह जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर के लिए वैक्सीन भेजे गए. वैक्सीन आइस लाइन रेफ्रिजरेटर में डालकर एंबुलेंस से भेजा गया. इस दौरान वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेंटेन रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई.

देखें रिपोर्ट

गुरुवार को पटना जिले को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन का 580 वायल मिला. यह कोवैक्सीन सिर्फ मेडिकल कॉलेजों के लिए है. कोवैक्सीन के एक वायल में 20 डोज हैं. ऐसे में पटना जिले को 11960 कोवैक्सीन का डोज मिला है. जिला वैक्सीन भंडार से कोवैक्सीन का डोज पटना के तीनों मेडिकल कॉलेज को भेज दिया गया है. पहले दिन के वैक्सीनेशन के लिए राज्य भर में 14724 वैक्सीनेटर को प्रशिक्षित किया गया है. वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेंटेन रखने के लिए 932 डीप फ्रीजर और 1654 रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की गई है.

स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज भेजने के लिए बना सर्वर ठप
16 जनवरी को सुबह 10:45 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होना है. वैक्सीनेशन के लिए 24 घंटे से भी कम समय है. शुक्रवार दिन के 12:30 बजे तक वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को मैसेज नहीं पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो पूर्व में जानकारी दी गई थी उसमें यह बताया गया था कि वैक्सीनेशन के 24 घंटे पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों को उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा कि उन्हें कितने बजे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना है. रैंडमली प्रक्रिया के तहत मैसेज भेजा जाएगा.

सूत्रों के अनुसार मैसेज भेजने के लिए बना सर्वर ठप पड़ गया है. इसके चलते किसी को भी मैसेज नहीं जा पा रहा है. ऐसे में आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग अपने अनुसार रैंडमली स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर रहा है जिन्हें 16 जनवरी को वैक्सीनेट किया जाएगा.

सर्वर में आई तकनीकी खराबी के बाद शुक्रवार को दिन के 10:00 से 12:00 बजे के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई राउंड की बैठक हुई. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि किसी भी हाल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी को अपने निर्धारित समय पर ही शुरू हो और जल्द से जल्द पहले दिन के वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की जाए.

पटना: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत शनिवार से हो रही है. बिहार में टीकाकरण की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस से होगी. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सुबह 10:45 बजे पहला टीका लगेगा. सबसे पहले जिसे टीका लगेगा उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे.

पटना में 17 सेंटरों पर लगेगा टीका
पटना जिले में 17 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. यहां 1700 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. गर्दनीबाग के जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में बने जिला वैक्सीन भंडार से शुक्रवार सुबह जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर के लिए वैक्सीन भेजे गए. वैक्सीन आइस लाइन रेफ्रिजरेटर में डालकर एंबुलेंस से भेजा गया. इस दौरान वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेंटेन रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई.

देखें रिपोर्ट

गुरुवार को पटना जिले को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन का 580 वायल मिला. यह कोवैक्सीन सिर्फ मेडिकल कॉलेजों के लिए है. कोवैक्सीन के एक वायल में 20 डोज हैं. ऐसे में पटना जिले को 11960 कोवैक्सीन का डोज मिला है. जिला वैक्सीन भंडार से कोवैक्सीन का डोज पटना के तीनों मेडिकल कॉलेज को भेज दिया गया है. पहले दिन के वैक्सीनेशन के लिए राज्य भर में 14724 वैक्सीनेटर को प्रशिक्षित किया गया है. वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेंटेन रखने के लिए 932 डीप फ्रीजर और 1654 रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की गई है.

स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज भेजने के लिए बना सर्वर ठप
16 जनवरी को सुबह 10:45 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होना है. वैक्सीनेशन के लिए 24 घंटे से भी कम समय है. शुक्रवार दिन के 12:30 बजे तक वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को मैसेज नहीं पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो पूर्व में जानकारी दी गई थी उसमें यह बताया गया था कि वैक्सीनेशन के 24 घंटे पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों को उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा कि उन्हें कितने बजे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना है. रैंडमली प्रक्रिया के तहत मैसेज भेजा जाएगा.

सूत्रों के अनुसार मैसेज भेजने के लिए बना सर्वर ठप पड़ गया है. इसके चलते किसी को भी मैसेज नहीं जा पा रहा है. ऐसे में आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग अपने अनुसार रैंडमली स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर रहा है जिन्हें 16 जनवरी को वैक्सीनेट किया जाएगा.

सर्वर में आई तकनीकी खराबी के बाद शुक्रवार को दिन के 10:00 से 12:00 बजे के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई राउंड की बैठक हुई. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि किसी भी हाल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी को अपने निर्धारित समय पर ही शुरू हो और जल्द से जल्द पहले दिन के वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.