ETV Bharat / state

पटना: केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन - कोरोना टीकाकरण

पटना जंक्शन के पास स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. यहां पर स्वदेसी टीका कोवैक्सीन से टीकाकरण किया जा रहा है.

Central Super Specialty Hospital in Patna
Central Super Specialty Hospital in Patna
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:36 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पटना जंक्शन के पास स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. यहां पर स्वदेसी टीका कोवैक्सीन से टीकाकरण किया जा रहा है. अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक चल रहा है. फिलहाल रिटायर्ड रेल कर्मियों और उनके बुजुर्ग और कोमोरबिड परिजनों का टीकाकरण हो रहा है.

यह भी पढ़ें:- इस्तीफे पर छलका त्रिवेंद्र का दर्द, बोले- दिल्ली से पूछिए कारण

बता दें कि कोवैक्सीन के एक वायल में वैक्सीन का 20 डोज होता है. वायल खुलने के 4 घंटे के अंदर तक ही वैक्सीन सुरक्षित रहता है. इसके बाद वैक्सीन का डोज बर्बाद हो जाता है. ऐसे में अस्पताल में जब 16 से 20 लोग वैक्सीनेशन के लिए मौजूद रहते हैं तभी वैक्सीनेटर वायल खोलते हैं और वैक्सीनेशन शुरू करते हैं.

ऑन स्पॉट अस्पताल पहुंचकर करवा सकते हैं वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन में रेल कर्मियों के बुजुर्ग परिजन और कोमोरबिड लोग काफी रूचि ले रहे हैं और निर्धारित समय से पहले ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. लोग ऑन स्पॉट अस्पताल पहुंचकर तुरंत वैक्सीनेशन भी करा हे हैं. इसके अलावे लोग अपने घरों से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और अपना वैक्सीनेशन स्पॉट चुनकर टीकाकरण कराने सेंटर पर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- अगर थोड़ी भी बची हो लोक-लज्जा तो CM करें विधायकों पर कार्रवाई- अख्तरुल इस्लाम शाहीन

रिटायर्ड रेलकर्मी और उनके परिजनों को लगाया जा रहा टीका
वहीं पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना से लड़ाई में यह काफी सफल प्रयास है. वैक्सीन लेना जरूरी है. इसलिए रिटायर्ड रेलकर्मी या उनके परिजनों को भी को वैक्सीन लगाई जा रही है. फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर को पहले ही कोरोना वैक्सीन लगायी जा चुकी है. ऐसे में जो अब बचे रेल कर्मी या उनके परिजन जो 60 वर्ष तक के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

टीका है सुरक्षित
मंगलवार को मंजू देवी ने वैक्सीन लेने के बाद ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन बहुत लगाना जरूरी है. इसलिए अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करांए और बारी आने पर टीका लगवाने जरूर जाएं. उन्होंने कहा कि लोग को देख कर ही हमारा भी मनोबल बढ़ रहा है. आज हम भी आपने परिवार के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं. मंजू देवी ने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है तभी तो पूरे देश में सभी लोग टीका लगवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- PMCH में लाचार मरीज को नहीं मिला व्हीलचेयर, भटकते हुए गया घर, देखते रहे अधिकारी

सभी को लगवाना चाहिए कोरोना का टीका
वहीं महेंद्र कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. महेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया और वैक्सीन लग गई है. उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना का टीका सभी को लगाना चाहिए.

पटना: राजधानी पटना के पटना जंक्शन के पास स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. यहां पर स्वदेसी टीका कोवैक्सीन से टीकाकरण किया जा रहा है. अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक चल रहा है. फिलहाल रिटायर्ड रेल कर्मियों और उनके बुजुर्ग और कोमोरबिड परिजनों का टीकाकरण हो रहा है.

यह भी पढ़ें:- इस्तीफे पर छलका त्रिवेंद्र का दर्द, बोले- दिल्ली से पूछिए कारण

बता दें कि कोवैक्सीन के एक वायल में वैक्सीन का 20 डोज होता है. वायल खुलने के 4 घंटे के अंदर तक ही वैक्सीन सुरक्षित रहता है. इसके बाद वैक्सीन का डोज बर्बाद हो जाता है. ऐसे में अस्पताल में जब 16 से 20 लोग वैक्सीनेशन के लिए मौजूद रहते हैं तभी वैक्सीनेटर वायल खोलते हैं और वैक्सीनेशन शुरू करते हैं.

ऑन स्पॉट अस्पताल पहुंचकर करवा सकते हैं वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन में रेल कर्मियों के बुजुर्ग परिजन और कोमोरबिड लोग काफी रूचि ले रहे हैं और निर्धारित समय से पहले ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. लोग ऑन स्पॉट अस्पताल पहुंचकर तुरंत वैक्सीनेशन भी करा हे हैं. इसके अलावे लोग अपने घरों से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और अपना वैक्सीनेशन स्पॉट चुनकर टीकाकरण कराने सेंटर पर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- अगर थोड़ी भी बची हो लोक-लज्जा तो CM करें विधायकों पर कार्रवाई- अख्तरुल इस्लाम शाहीन

रिटायर्ड रेलकर्मी और उनके परिजनों को लगाया जा रहा टीका
वहीं पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना से लड़ाई में यह काफी सफल प्रयास है. वैक्सीन लेना जरूरी है. इसलिए रिटायर्ड रेलकर्मी या उनके परिजनों को भी को वैक्सीन लगाई जा रही है. फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर को पहले ही कोरोना वैक्सीन लगायी जा चुकी है. ऐसे में जो अब बचे रेल कर्मी या उनके परिजन जो 60 वर्ष तक के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

टीका है सुरक्षित
मंगलवार को मंजू देवी ने वैक्सीन लेने के बाद ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन बहुत लगाना जरूरी है. इसलिए अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करांए और बारी आने पर टीका लगवाने जरूर जाएं. उन्होंने कहा कि लोग को देख कर ही हमारा भी मनोबल बढ़ रहा है. आज हम भी आपने परिवार के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं. मंजू देवी ने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है तभी तो पूरे देश में सभी लोग टीका लगवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- PMCH में लाचार मरीज को नहीं मिला व्हीलचेयर, भटकते हुए गया घर, देखते रहे अधिकारी

सभी को लगवाना चाहिए कोरोना का टीका
वहीं महेंद्र कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. महेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया और वैक्सीन लग गई है. उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना का टीका सभी को लगाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.