पटनाः पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग शुरू हो चुकी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के कुल 41 नए मामले सामने आए. इसमें पटना में सर्वाधिक 19 नए मामले मिले. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 297 है. वहीं बिहार का रिकवरी 99.30 प्रतिशत है. वहीं मंगलवार को कुल 43, 416 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.
1547 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान
बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 260975 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 19134 सैंपल की जांच हुई है. वहीं अब तक कुल 2,66,81,679 लोगों की जांच हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 1547 लोग जान गंवा चुके हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को कुल 43, 416 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. इसमें 30,440 को वैक्सीन का पहला डोज और 12,976 को दूसरा डोज पड़ा. 45 से 60 साल के बीच के 3119 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 23,793 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा.
ये भी पढ़ेः बिहार में 2.5 करोड़ बुजुर्ग, यही रफ्तार रही तो वैक्सीनेशन में लग जाएंगे सालों
अब तक कुल हुए 10,87,954 वैक्सीनेशन
राज्य में अब तक कुल 10,87,954 वैक्सीनेशन हुए हैं. इनमें 8,52,895 को वैक्सीन का पहला डोज और 2,35,059 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ चुका है.