ETV Bharat / state

बिहार में मिले कोरोना के 2 हजार 78 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख 35 हजार 13 - Corona update in last 24 hours in Bihar

स्वास्थ्य विभाग से की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार से 2 हजार 07 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह से कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 35 हजार 013 पहुंच गई है.

covid-19 update in bihar
covid-19 update in bihar
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:50 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:40 PM IST

पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 78 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,013 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि प्रदेश में महज 19 हजार 259 एक्टिव केस हैं.

राज्य कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जो 6 सितंबर तक के लिए लागू है. पिछले लॉकडाउन में जारी किए गए आदेश के अनुसार इस बार भी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. किसी भी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है.

सबसे ज्यादा पटना से मिले मरीज
शनिवार को राज्यभर में 2 हजार 087 नए केस मिले थे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में संक्रमित मरीजों के सक्रिय मामलों संख्या 20 हजार 489 थी. ये शनिवार को 19 हजार 815 पर आ गई. वहीं आज आई रिपोर्ट में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 259 है.

28,82926 सैंपल्स की जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,05,766 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 28,82926 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,749 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 1,12,445 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 85.94 फीसदी है.

मालवाहक वाहनों को पूरी छूट
इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं. व्यवसायिक और निजी संस्थानों को खोलने की इजाजत है. दुकानें भी खुलेंगी लेकिन मॉल को खोलने की इजाजत नहीं है. इस बार जिला प्रशासन पर निर्भर करेगा की दुकानें कब और कितनी देर खोली जाएं.

स्कूल-कॉलेज अब भी हैं बंद
पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान अब भी बन्द हैं. केवल होम डिलीवरी विकल्प के साथ रेस्तरां को खोलने की अनुमति दी गई है. नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी. पार्क और जिम जैसे स्थान पर अभी भी ताले जड़े रहेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग की सख्त हिदायत
सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.

पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 78 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,013 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि प्रदेश में महज 19 हजार 259 एक्टिव केस हैं.

राज्य कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जो 6 सितंबर तक के लिए लागू है. पिछले लॉकडाउन में जारी किए गए आदेश के अनुसार इस बार भी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. किसी भी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है.

सबसे ज्यादा पटना से मिले मरीज
शनिवार को राज्यभर में 2 हजार 087 नए केस मिले थे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में संक्रमित मरीजों के सक्रिय मामलों संख्या 20 हजार 489 थी. ये शनिवार को 19 हजार 815 पर आ गई. वहीं आज आई रिपोर्ट में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 259 है.

28,82926 सैंपल्स की जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,05,766 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 28,82926 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,749 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 1,12,445 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 85.94 फीसदी है.

मालवाहक वाहनों को पूरी छूट
इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं. व्यवसायिक और निजी संस्थानों को खोलने की इजाजत है. दुकानें भी खुलेंगी लेकिन मॉल को खोलने की इजाजत नहीं है. इस बार जिला प्रशासन पर निर्भर करेगा की दुकानें कब और कितनी देर खोली जाएं.

स्कूल-कॉलेज अब भी हैं बंद
पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान अब भी बन्द हैं. केवल होम डिलीवरी विकल्प के साथ रेस्तरां को खोलने की अनुमति दी गई है. नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी. पार्क और जिम जैसे स्थान पर अभी भी ताले जड़े रहेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग की सख्त हिदायत
सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.