पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को पटना के 8 संक्रमितों समेत कुल 17 नए मामले मिले है. जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है.
स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया, 'बुधवार को राज्य के 17 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है.'
इनमें राजाबाजार के खाजपुरा से 6, जगदेव पथ से 1, बख्तियारपुर के सालिमपुर से 1 पॉजिटिव मिला है. इनके अलावा बिहारशरीफ से 3, पूर्वी चंपारण के फेनहारा में 1 जबकि भागलपुर से 3, नवगछिया से 3 और बांका से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
खाजपुरा बनता जा रहा हॉटस्पाट
पटना का राजा बाजार का इलाका कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. राजाबाजार से बुधवार को 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें खाजपुरा से 30 और 57 वर्ष की दो महिलाएं, 28, 32, 45 वर्ष के तीन पुरुष और 62 वर्ष के एक बुजुर्ग शामिल हैं. इसके अलावा जगदेव पथ से भी एक 42 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. राजाबाजार के अलावा सालिमपुर से भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इस युवक की आयु 35 वर्ष है.
पूर्वी चंपारण से मिला पहला मामला
बुधवार को राज्य के कोरोना प्रभावित जिलों में 2 नए जिले भी शामिल हो गए हैं. ये जिले बांका और पूर्वी चंपारण हैं. बांका के अमरपुर से पहला केस पॉजिटिव पाया गया है. इस व्यक्ति की आयु 45 वर्ष है. जबकि पूर्वी चंपारण के फेनहारा से पहली बार 25 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस युवक के अलावा बिहारशरीफ से भी तीन नए संक्रमित मिले हैंं. इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष हैं. महिलाओं की आयु 26 वर्ष और 70 वर्ष जबकि पुरुष की आयु 24 वर्ष है. संक्रमित मरीज पहसे से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे.
भागलपुर में 3 और नवगछिया में 1 पॉजिटिव
इन मामलों के साथ ही देर शाम भागलपुर से भी तीन और एक पॉजिटिव केस नवगछिया से मिला है. भागलपुर के तीनों पॉजिटिव पुरुष हैं. इनकी आयु 33, 40 और 46 हैं. इनमें से एक डॉक्टर हैं जबकि दो लोग महाराष्ट्र से पिछले दिनों भागलपुर लौटे थे. ये दोनों मजदूर हैं. मजदूरों में कोरोना पाए जाने का यह पहला मामला है. नवगछिया से जो पॉजिटिव केस मिला है, वह महिला है, जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि आज जितने भी कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं उन सबकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है. इन लोगों के संपर्क में जो लोग आए होंगे, उनकी पहचान कर उन्हें तत्काल क्वारंटीन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पहचान होने पर सबके सैंपल लेकर जांच भी कराई जाएगी.
बिहार के कोरोना प्रभावित जिले और संक्रमित मरीजों की संख्या:
- कुल संख्या: 143
- सिवान- 29
- नालंदा- 31
- मुंगेर-27
- बेगूसराय- 9
- पटना-16
- गया-5
- बक्सर-8
- गोपालगंज-3
- नवादा-3
- सारण-1
- लखीसराय-1
- भागलपुर-5
- वैशाली-1
- भोजपुर-1
- रोहतास-1
- पूर्वी चंपारण-1
- बांका-1