पटना: बिहार में शुक्रवार को कोरोना के कुल 19 नये संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके बाद कुल आंकड़ा 1018 हो गया है. संक्रमितों में 6 पुरुष और 1 महिला भी शामिल हैं. तीसरे अपडेट में जमुई से दो, लखीसराय और पटना से एक, जबकि मधुबनी से दो नए मामले मिले हैं.
शुक्रवार को दूसरे अपडेट में सिवान के रघुनाथपुर में 1, दरौली में 1, नवादा के सिरदला में 1, वैशाली में 1, जन्दाहा में 1 और बड़हरिया में 2 मरीजों की पहचान की गई है. मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने की.
ताजा मामले :
- खगड़िया में 5 नया मामला
- सिवान में 1 संक्रमित
गुरुवार को मिले थे 46 मरीज
इससे पहले गुरुवार 46 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुंगेर हैं. यहां अब तक 122 मरीजों की पहचान हुई है. 99 मरीजों के साथ पटना दूसरे नंबर पर है. बिहार में गुरुवार को जहां कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. उसमे 5 केस जहानाबाद और 3-3 केस मुजफ्फरपुर, बांका, नवादा, नालंदा में मिले. इसके अलावा शेखपुरा में 2, लखीसराय में भी 6 मरीज मिले. वहीं भोजपुर में 1 रोहतास में 2, खगड़िया में 2, वैशाली में 2, सुपौल में 2 और किशनगंज में 1 मिला है. इस तरह राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 999 हो गई है.
बीएमपी 14 कमांडेंट की रसोईया निकली कोरोना पॉजिटिव
बीएमपी 14 के कोरोना पॉजिटिव रिटायर पुलिसकर्मी के संपर्क में आने की वजह से अब तक बीएमपी 14 के 15 से ज्यादा जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. वही, बीएमपी 14 के कमांडेंट किम शर्मा की रसोईया भी करोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जानकारी के अनुसार बीएमपी 14 की कमांडेंट किम शर्मा का भी करोना का सैंपल जांच लिया गया है. लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है.
अब तक 411 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा करीब 1000 के करीब पहुंच चुका है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 40,782 जांच किए जा चुके हैं. 4 मई के बाद आए प्रवासी लोगों में कोरोना इंफेक्शन रेट 4.75 फीसदी रहा. ऐसे 75,00 लोगों की कोरोना जांच में 352 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से अब तक कुल 411 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
प्रवासी के लौटने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
बिहार में एक ओर जहां प्रवासी मजदूरों के अपने राज्य में लौटने का सिलसिला जारी है, तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों में से 322 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बुधवार तक के आंकड़े के मुताबिक, इनमें 3 मई के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 270 है. बाहर से आने वाले एक दिन में सबसे ज्यादा 78 लोग पॉजिटिव पाए गए.