ETV Bharat / state

आदेश के बाद भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में नहीं शुरू हुआ COVID-19 टेस्ट - bihar government

लोकनायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल पटना में शनिवार से कोरोना वायरस का टेस्ट शुरू किया जाना था. लेकिन प्रशासनिक सुस्ती ऐसी रही कि यहां टेस्टिंग शुरू नहीं हो सकी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:40 PM IST

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. विपक्षी पार्टियां कोरोना जांच को लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठा रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार यह आदेश दे चुके हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टेस्ट किया जाए. इसके चलते लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में जांच शुरू की जानी थी, जो अभी तक नहीं शुरू नहीं हुई है.

दरअसल, शनिवार से राजधानी पटना में दो अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ाई जानी थी. इनमें गार्डिनर रोड अस्पताल और लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल शामिल थे. जहां गार्डिनर रोड अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट शुरू कर दिया गया है. लेकिन लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में अभी तक कोविड-19 का टेस्ट नहीं हो रहा है. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी
निश्चित तौर पर सरकार यह दावा करती है कि कोरोना टेस्ट को लगातार बढ़ाया जा रहा है. राजधानी पटना के अस्पतालों में जिस तरह की सुस्ती देखने को मिल रही है, उससे यह स्पष्ट लगता है कि सरकारी दावे कितने सच हैं. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना टेस्ट के बारे में जानकारी लेने पहुंचे दानापुर के अमन कुमार का भी कहना है कि हम कई जगह कोरोना वायरस टेस्ट के बारे में पता करने गए. लेकिन टेस्ट की सुविधा हमें नहीं मिल रही है. अब जब यहां हम पहुंचे, तो बताया गया कि अभी टेस्ट की कवायद शुरू नहीं हुई है.

सोमवार से शुरू हो सकती हैं जांच!
सोमवार से शुरू हो सकती हैं जांच!

नहीं पहुंची रैपिड किट!
सूत्रों के अनुसार, शनिवार तक अस्पताल में रैपिड टेस्ट किट ही नहीं पहुंची. यही कारण था कि यहां पर जांच भी बंद रही. आपको बता दें कि यहां रैपिड टेस्ट किट से ही जांच होगी और संभवत सोमवार से कोरोना टेस्ट शुरू हो जाए. फिलहाल, कोरोना जांच को लेकर आने वाले लोगों को यहां से निराश होकर ही लौटना पड़ा रहा है.

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. विपक्षी पार्टियां कोरोना जांच को लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठा रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार यह आदेश दे चुके हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टेस्ट किया जाए. इसके चलते लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में जांच शुरू की जानी थी, जो अभी तक नहीं शुरू नहीं हुई है.

दरअसल, शनिवार से राजधानी पटना में दो अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ाई जानी थी. इनमें गार्डिनर रोड अस्पताल और लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल शामिल थे. जहां गार्डिनर रोड अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट शुरू कर दिया गया है. लेकिन लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में अभी तक कोविड-19 का टेस्ट नहीं हो रहा है. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी
निश्चित तौर पर सरकार यह दावा करती है कि कोरोना टेस्ट को लगातार बढ़ाया जा रहा है. राजधानी पटना के अस्पतालों में जिस तरह की सुस्ती देखने को मिल रही है, उससे यह स्पष्ट लगता है कि सरकारी दावे कितने सच हैं. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना टेस्ट के बारे में जानकारी लेने पहुंचे दानापुर के अमन कुमार का भी कहना है कि हम कई जगह कोरोना वायरस टेस्ट के बारे में पता करने गए. लेकिन टेस्ट की सुविधा हमें नहीं मिल रही है. अब जब यहां हम पहुंचे, तो बताया गया कि अभी टेस्ट की कवायद शुरू नहीं हुई है.

सोमवार से शुरू हो सकती हैं जांच!
सोमवार से शुरू हो सकती हैं जांच!

नहीं पहुंची रैपिड किट!
सूत्रों के अनुसार, शनिवार तक अस्पताल में रैपिड टेस्ट किट ही नहीं पहुंची. यही कारण था कि यहां पर जांच भी बंद रही. आपको बता दें कि यहां रैपिड टेस्ट किट से ही जांच होगी और संभवत सोमवार से कोरोना टेस्ट शुरू हो जाए. फिलहाल, कोरोना जांच को लेकर आने वाले लोगों को यहां से निराश होकर ही लौटना पड़ा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.