मुंगेर: जिले के आरडी एंड डीजे कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना आरंभ होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. विधानसभा वार दो-दो कमरे के हॉल में मतगणना होगी. प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 7 टेबल लगाए गए है. मतगणना के लिए 330 सरकारी कर्मी लगाए गए है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी का ध्यान रखा गया है. सैनिटाइजर करके ही लोगों को अंदर भेजा जाएगा. सुबह 8 बजे से मतगणना आरंभ होगी. 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे और शाम 3 बजे से परिणाम भी आने शुरु हो जाएंगे.
वज्र गृह की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ
मुंगेर आरओ खगेश चन्द्र झा ने बताया कि मुंगेर सदर स्थित आरडी एंड डीजे कॉलेज को वज्र गृह बनाया गया है. वज्र गृह की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय पुलिस बल सीआईएसएफ के जिम्मे है. उन्होंने बताया कि जो भी मतगणना कर्मी या अन्य कर्मी डीजे कॉलेज में आएंगे. उन्हें प्रवेश पत्र पहले से ही निर्गत किया गया है. प्रवेश पत्र दिखाकर के ही वे मतगणना परिसर में प्रवेश करेंगे.
उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो कमरे के हॉल में मतगणना होगी. प्रत्येक हाल में 7 टेबल लगाए गए हैं. सबसे पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मी किसी भी तरह का डिजिटल उपकरण या मोबाइल मतगणना परिसर में नहीं लेकर आएंगे. इसके लिए प्रवेश के समय ही जांच किया जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी अभूतपूर्व
मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सुरक्षा सुद्रढ़ है. प्रवेश पत्र के आधार पर लोग मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे. उनका जांच किया जाएगा. फिर मेटल डिटेक्टर से जांच किया जाएगा. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर अंदर नहीं आने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर के बाहरी क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मतगणना परिसर के आसपास के इलाकों में धारा-144 लागू किया है, जहां 5 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति के साथ खड़े रहने पर पाबंदी लगाई गई है.
59 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
बता दें कि मुंगेर जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तारापुर जमालपुर एवं मुंगेर है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू के वर्तमान विधायक सह सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके मेवालाल चौधरी और आरजेडी से बिहार के कद्दावर नेता जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश आमने-सामने है. यहां खेल निर्दलीय उम्मीदवार राजेश मिश्रा एवं रालोसपा के जितेंद्र कुमार बिगाड़ सकते हैं. एग्जिट पोल के अनुसार मेवालाल चौधरी यहां से सीट निकाल सकते हैं.
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में बीजपी के प्रणव कुमार एवं आरजेडी के अविनाश कुमार विद्यार्थी मुकेश यादव के बीच आमने सामने टक्कर है. एग्जिट पोल के अनुसार मुंगेर विधानसभा का सीट आरजेडी के खाते में आ सकती है. मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा का क्षेत्र प्रतिष्ठा का सीट है. यहां बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार एवं कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के बीच मुकाबला है. यहां लोजपा के दुर्गेश सिंह खेल बिगाड़ सकते हैं. जमालपुर में जेडीयू के वर्तमान विधायक सह ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कम अंतर से भी जीत सकते हैं. कुल मिलाकर 59 प्रत्याशियों का फैसले का रुझान सुबह 9 बजे से आना शुरू हो जाएगा.