पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने को लेकर राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं गरीब परिवार और राशनकार्ड धारकों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए राशन वितरण के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रावधान भी जारी किया गया है. जिसको लेकर पटना सिटी के वार्ड नं- 60 के वार्ड कार्यालय के पास मानस पथ पर पार्षद संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर मौन प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के आंकड़े घटे, रिकवरी रेट बढ़ा, 24 घंटे में 12,948 नए केस
गरीबों को मिले नि:शुल्क राशन
पार्षद संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने राज्य सरकार से मांग की है कि राशनकार्ड से वंचित गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही दिल्ली सरकार के तर्ज पर गरीब परिवारों के खाते में 5-5 हजार रुपये मुहैया करायी जाए. ताकि लॉकडाउन की वजह से कोई गरीब परिवार भूखा न रह सके.
अविलंब मिले राशन कार्ड
पार्षद संघर्ष मोर्चा के सदस्यों का कहना था कि कोरोना महामारी के दौर में राशन वितरण प्रणाली की दुकानों में बिना पॉश मशीन के राशन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही राशनकार्ड से वंचित परिवारों को अविलंब राशन कार्ड मुहैया भी कराया जाए और नए राशनकार्ड के लिए फॉर्म जमा करने की भी व्यवस्था की जाए. जिससे कोरोना महामारी के दौर में गरीब परिवारों को राहत मिल सके.