ETV Bharat / state

24 घंटे में कोरोना के 1978 नए मामले आए सामने, 1435 मरीज हुए स्वस्थ, 13 की मौत

शुक्रवार को कुल 1,50,195 सैपलों की जांच की गई. जिसमें 1978 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 1435 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और 13 संक्रमितों की मौत हो गई.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:31 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना टेस्ट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार को डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट किए गए. जिसमें 1978 रिजल्ट पॉजिटिव आए. जिसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 144134 हो गई. शुक्रवार को 1435 मरीजों स्वस्थ भी हुए हैं. जिसके बाद रिकवरी दर 87.70 फीसदी हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 1,50,195 टेस्ट किए गए. जिसमें 1978 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. यानी 1.31 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिहार में अब तक 37.12 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए है. जिसमें 1.44 लाख रिजल्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 1.26 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

13 मरीजों की मौत
शुक्रवार को मिले 1978 संक्रमितों में अकेले पटना जिले से 258 केस है. पटना के अलावा अररिया से 117, मुजफ्फरपुर से 134 कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये तीनों वे जिले हैं, जहां सौ से अधिक संक्रमित मिले है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है. पटना में तीन, पूर्वी चंपारण और सहरसा में दो-दो जबकि अररिया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद और वैशाली में एक-एक की मौत हुई है. बिहार में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 741 हो गई है.

कुल 24 घंटे में
कोरोना के मरीज 1441341978
सक्रिय मरीज16981530
स्वस्थ हुए1264111435
मौत74113
टेस्ट 3721250150195

पटना: बिहार में कोरोना टेस्ट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार को डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट किए गए. जिसमें 1978 रिजल्ट पॉजिटिव आए. जिसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 144134 हो गई. शुक्रवार को 1435 मरीजों स्वस्थ भी हुए हैं. जिसके बाद रिकवरी दर 87.70 फीसदी हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 1,50,195 टेस्ट किए गए. जिसमें 1978 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. यानी 1.31 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिहार में अब तक 37.12 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए है. जिसमें 1.44 लाख रिजल्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 1.26 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

13 मरीजों की मौत
शुक्रवार को मिले 1978 संक्रमितों में अकेले पटना जिले से 258 केस है. पटना के अलावा अररिया से 117, मुजफ्फरपुर से 134 कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये तीनों वे जिले हैं, जहां सौ से अधिक संक्रमित मिले है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है. पटना में तीन, पूर्वी चंपारण और सहरसा में दो-दो जबकि अररिया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद और वैशाली में एक-एक की मौत हुई है. बिहार में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 741 हो गई है.

कुल 24 घंटे में
कोरोना के मरीज 1441341978
सक्रिय मरीज16981530
स्वस्थ हुए1264111435
मौत74113
टेस्ट 3721250150195
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.