पटना: जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में रविवार को कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर रुबन अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सत्यजीत सिंह, आईएमए के पूर्व सचिव डॉक्टर ब्रज नंदन कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, आस्था फाउंडेशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सहित कई गणमान्य डॉक्टर मौजूद रहे.
इस सम्मान समारोह में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार देवब्रत राय, कुंदन कुमार मल्लिक, सुमन कर्ण, पन्ना लाल, असित कुमार सहित कई लोगों को सम्मनित किया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी के साथ-साथ समाज के कई ऐसे लोग है, जिन्होंने कोरोना वारियर्स का काम किया है. वैसे लोगों को सम्मानित करना हमारा भी फर्ज है.
कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक
सम्मान समारोह के अवसर पर रुबन अस्पताल पटना के निदेशक डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन जो ब्रिटेन या आस्ट्रेलिया से आया है वो और ज्यादा खतरनाक है. अभी भी हमलोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना का वैक्सीन भी आ गया है. वैज्ञानिकों ने इसे जल्दी में बनाया है. लेकिन इसके बावजूद भी हम इसे सेफ मानते है और लोगों को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. जिससे कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें:- कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच तीसरी बार जांच के लिए पटना भेजा गया सैंपल
कोरोना काल में वॉरियर्स ने किया बेहतर काम
डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर लागातर जागरुकता अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन वॉरियर ने काफी बेहतर काम किया है. जिस कारण डॉक्टरों की टीम लागातर इनका सहयोग करेगी.