पटना(मसौढ़ी): जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है. मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी को डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ेंः पटना: सेना के हवाले ESIC अस्पताल, दिल्ली से पहुंची 80 सदस्यीय मेडिकल टीम
शुक्रवार को नए मरीज सामने आने के बाद मसौढ़ी अनुमंडल में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 925 हो गई. जिसमें से इलाज के बाद 230 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत मसौढ़ी बाजार, धनरूआ एवं पुनपुन में कोरोना जांच अभियान तेज कर दिया है. वहीं, टीकारण भी जोर-शोर से जारी है. यहां फिलाह 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.