पटनाः एम्स में शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अच्छी खबर ये है कि आज एम्स में कोरोना से किसी मौत नहीं हुई है. 6 नए मरीजों में पटना और गया के लोग शामिल हैं.
3 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव
वहीं, 3 मरीजों ने कोरोना को मात भी दिया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एम्स में कोरोना के फिलहाल 97 मरीज इलाजरत हैं.
ये भी पढ़ेंः 'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल
आज वैक्सीनेशन का 6ठा दिन
बता दें कि राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 16 जनवरी से जारी वैक्सीनेशन का शुक्रवार को 6ठा दिन था. वैक्सीनेशन शुरू होने से लोगों में एक उम्मीद जगी है. कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय तक पूरे देश में लॉकडाउन जारी रहा था.