पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण बिहार सरकार ने राज्यभर में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं, कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण जारी है. इसी कड़ी में अब जेल में बंद कैदियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है. शुक्रवार को मसौढ़ी जेल में कैदियों का टीकाकरण शुरू किया गया. पहले दिन 20 कैदियों को टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ें- बेऊर जेल में बंद कैदियों के परिजनों से प्रशासन की अपील, टीकाकरण के लिए जल्द उपलब्ध कराएं पहचान पत्र
बता दें कि मसौढ़ी कारा में शुक्रवार को 18 पुरुष और 2 महिला कैदी को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया. अभी भी 100 से ज्यादा कैदियों को टीका लगाया जाएगा. यहां पर करीब 140 कैदी बंद हैं.
जल्द से जल्द आधार कार्ड जमा करने का अनुरोध
जेलर कृष्णकांत झा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कैदियों का टीकाकरण किया जाएगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है. वहीं, जेल सुपरिटेंडेंट ओमकार दत्त तिवारी ने बताया कि अभी तक जेल में बंद कैदियों के परिजन सभी बंदियों के आधार कार्ड नहीं जमा करवा पाए हैं. इस वजह से टीकाकरण की प्रक्रिया धीमी है. इसलिए सभी कैदियों के परिजनों से अनुरोध है कि जल्द से जल्द सभी कैदियों का आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र कार्यालय में जमा करवा दें ताकि कैदियों का टीकाकरण संपन्न हो सके.