ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा में पंडाल के पास 1.44 लाख वैक्सीनेशन, सेकेंड डोज वालों की संख्या रही अधिक - etv live

बिहार सरकार के आदेश पर दुर्गा पूजा के दौरान लगाये कोरोना टीकाकरण कैंप में 144876 लोगों को वैक्सीन दी गयी. जिसमें 56012 लोगों को फर्स्ट डोज और 88864 को सेकेंड डोज लगायी गयी.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:01 PM IST

पटना: बिहार सरकार (Bihar government) ने सभी जिले के सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल (Durga Puja Pandal) के पास कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) कैंप लगाये जाने के निर्देश दिया गया था. वहीं, कोरोना जांच को बढ़ाये जाने की बात भी कही गयी थी. जिसके मद्देनजर प्रदेश में पूजा पंडाल के पास बने अस्थाई कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 144876 लोगों को वैक्सीन दी गयी. जिसमें 56012 लोगों को फर्स्ट डोज और 88864 को सेकेंड डोज लगायी गयी.

ये भी पढ़ें- 'जिसने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, उसे चिह्नित कर घर के बाहर लगेगा स्क्वायर का निशान'

बता दें कि पूजा पंडाल के पास वैक्सीनेशन में मुजफ्फरपुर अव्वल रहा. यहां कुल 9321 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 3247 लोगों को फर्स्ट डोज और 6074 को सेकेंड डोज दी गयी. दूसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण जिला रहा जहां 9055 लोगों को टीका दिया गया. जिसमें 2371 फर्स्ट डोज और 6684 सेकेंड डोज दी गयी. तीसरे नंबर पर गोपालगंज रहा जहां 8136 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 3644 लोगों को फर्स्ट डोज और 4492 सेकेंड डोज दी गयी.

देखें वीडियो

वहीं, पूजा पंडाल में वैक्सीनेशन में शिवहर, किशनगंज और जहानाबाद फिसड्डी रहा. शिवहर में सबसे कम 179 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 74 लोगों को फर्स्ट डोज और 105 को सेकेंड डोज दी गयी. किशनगंज में 923, जिसमें 397 लोगों को फर्स्ट डोज और 526 सेकेंड डोज लगी. जबकि जहानाबाद में 944 लोगों का टीकाकरण हुआ. जिसमें 311 को फर्स्ट डोज और 633 को सेकेंड डोज दी गयी.


राजधानी पटना में षष्ठी से लेकर नवमी तक 10 बड़े पूजा पंडाल के पास अस्थाई वैक्सीनेशन और कोरोना जांच के कैंप लगाए गए. इसके अलावा मोबाइल वैन से भी पूजा पंडाल के पास घूम-घूम कर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. ऐसे में इन 4 दिनों में पूजा पंडाल के पास पटना जिले में कुल 7530 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 1365 को फर्स्ट डोज और 6165 को दूसरी डोज दी गयी. इस दौरान पटना में बने अस्थाई कोरोना जांच केंद्र में 4 दिनों में एंटीजन किट के माध्यम से 342 सैंपल की जांच की गई. जिसमें किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी.

ये भी पढ़ें- पूजा पंडालों में मां के दर्शन के साथ लग रहा कोरोना का टीका

पटना: बिहार सरकार (Bihar government) ने सभी जिले के सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल (Durga Puja Pandal) के पास कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) कैंप लगाये जाने के निर्देश दिया गया था. वहीं, कोरोना जांच को बढ़ाये जाने की बात भी कही गयी थी. जिसके मद्देनजर प्रदेश में पूजा पंडाल के पास बने अस्थाई कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 144876 लोगों को वैक्सीन दी गयी. जिसमें 56012 लोगों को फर्स्ट डोज और 88864 को सेकेंड डोज लगायी गयी.

ये भी पढ़ें- 'जिसने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, उसे चिह्नित कर घर के बाहर लगेगा स्क्वायर का निशान'

बता दें कि पूजा पंडाल के पास वैक्सीनेशन में मुजफ्फरपुर अव्वल रहा. यहां कुल 9321 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 3247 लोगों को फर्स्ट डोज और 6074 को सेकेंड डोज दी गयी. दूसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण जिला रहा जहां 9055 लोगों को टीका दिया गया. जिसमें 2371 फर्स्ट डोज और 6684 सेकेंड डोज दी गयी. तीसरे नंबर पर गोपालगंज रहा जहां 8136 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 3644 लोगों को फर्स्ट डोज और 4492 सेकेंड डोज दी गयी.

देखें वीडियो

वहीं, पूजा पंडाल में वैक्सीनेशन में शिवहर, किशनगंज और जहानाबाद फिसड्डी रहा. शिवहर में सबसे कम 179 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 74 लोगों को फर्स्ट डोज और 105 को सेकेंड डोज दी गयी. किशनगंज में 923, जिसमें 397 लोगों को फर्स्ट डोज और 526 सेकेंड डोज लगी. जबकि जहानाबाद में 944 लोगों का टीकाकरण हुआ. जिसमें 311 को फर्स्ट डोज और 633 को सेकेंड डोज दी गयी.


राजधानी पटना में षष्ठी से लेकर नवमी तक 10 बड़े पूजा पंडाल के पास अस्थाई वैक्सीनेशन और कोरोना जांच के कैंप लगाए गए. इसके अलावा मोबाइल वैन से भी पूजा पंडाल के पास घूम-घूम कर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. ऐसे में इन 4 दिनों में पूजा पंडाल के पास पटना जिले में कुल 7530 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 1365 को फर्स्ट डोज और 6165 को दूसरी डोज दी गयी. इस दौरान पटना में बने अस्थाई कोरोना जांच केंद्र में 4 दिनों में एंटीजन किट के माध्यम से 342 सैंपल की जांच की गई. जिसमें किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी.

ये भी पढ़ें- पूजा पंडालों में मां के दर्शन के साथ लग रहा कोरोना का टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.