ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 824 नए मरीज, रिकवरी दर 98 प्रतिशत - ईटीवी भारत बिहार कोरोना अपडेट

बिहार में कोरोना रिकवरी दर 98 फीसदी के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 824 नए मरीज मिले हैं. काफी दिनों के बाद पटना नहीं बल्कि बेगूसराय जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. जानें अपडेट....

Corona Update
Corona Update
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 9:39 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले अब काफी कम हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 824 संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं, अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4723 हो गई है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.94 है.

इसे भी पढ़ें- Munger News: कोरोना काल में सरस्वती पूजा को लेकर सख्ती, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा आयोजन

काफी समय के बाद एक दिन में पटना से ज्यादा मरीज किसी दूसरे जिले में मिले हैं. पटना में जहां 108 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं बेगूसराय जिले में 111 मरीज मिले हैं. पूर्णिया में 60 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 47, समस्तीपुर में 40, भागलपुर में 19 मरीज मिले हैं. कई ऐसे जिले हैं जहां 10 से कम मरीज मिले हैं. इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बक्सर, गया, जहानाबाद, खगड़िया सहित अन्य जिले शामिल हैं.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार निश्चित तौर पर कम हुई है लेकिन मंगलवार से शुरू हुई इंटर की फाइनल परीक्षा के कारण कोविड गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही है. परीक्षा हॉल के बाहर छात्रों और उनके अभिभावकों की भीड़ वाली इतनी साधारण भी नहीं है कि इसे नजर अंदाज किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- माघ मौनी अमावस्या: पाबंदी के बावजूद त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़, बॉर्डर पर आवाजाही बहाली की मांग

जब अब भी देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के हजारों मरीज मिल रहे हैं, इस स्थिति में हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है. भीड़-भाड़ में जाने से हमें बचना चाहिए. संक्रमण पर रोकथाम को लेकर प्रशासन भी लगातार प्रयास कर रहा है. आने वाले दिनों में सरस्वती पूजा है, लिहाजा शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले अब काफी कम हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 824 संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं, अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4723 हो गई है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.94 है.

इसे भी पढ़ें- Munger News: कोरोना काल में सरस्वती पूजा को लेकर सख्ती, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा आयोजन

काफी समय के बाद एक दिन में पटना से ज्यादा मरीज किसी दूसरे जिले में मिले हैं. पटना में जहां 108 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं बेगूसराय जिले में 111 मरीज मिले हैं. पूर्णिया में 60 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 47, समस्तीपुर में 40, भागलपुर में 19 मरीज मिले हैं. कई ऐसे जिले हैं जहां 10 से कम मरीज मिले हैं. इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बक्सर, गया, जहानाबाद, खगड़िया सहित अन्य जिले शामिल हैं.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार निश्चित तौर पर कम हुई है लेकिन मंगलवार से शुरू हुई इंटर की फाइनल परीक्षा के कारण कोविड गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही है. परीक्षा हॉल के बाहर छात्रों और उनके अभिभावकों की भीड़ वाली इतनी साधारण भी नहीं है कि इसे नजर अंदाज किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- माघ मौनी अमावस्या: पाबंदी के बावजूद त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़, बॉर्डर पर आवाजाही बहाली की मांग

जब अब भी देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के हजारों मरीज मिल रहे हैं, इस स्थिति में हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है. भीड़-भाड़ में जाने से हमें बचना चाहिए. संक्रमण पर रोकथाम को लेकर प्रशासन भी लगातार प्रयास कर रहा है. आने वाले दिनों में सरस्वती पूजा है, लिहाजा शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.