ETV Bharat / state

बिहार में शनिवार को मिले कोरोना के 3469 नए मरीज, अकेले पटना में 1431 मामले मिले - बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,79,473 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3469 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 1604 पहुंच गया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:39 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,79,473 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3469 नए मामले सामने आए हैं. अकेले राजधानी पटना में 1413 नए मामले मिले हैं. जबकि रिकवरी रेट 95.13 प्रतिशत पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में कुल 95,112 सैम्पल की जांच हुई है, जबकि 1604 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में COVID19 के एक्टीव मरीजों की संख्या 11998 है.

ये भी पढ़ेः कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर चला एसडीएम का डंडा

कुल 2,65,870 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 882 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 2,65,870 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 95.13 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 11998 सक्रिय मरीज हैं.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 95,112🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 2,65,870 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 11998 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.13 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/pMgLlikqfC

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, प्रदेश भर में अब तक बीते 24 घंटों में 95,112 सैंपल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 1604 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य सरकार ने कोविड के खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. साथ ही सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर 11 अप्रेल तक रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के दूसरे लहर ने छीना रोजगार, मजबूर होकर महाराष्ट्र से घर लौट रहे प्रवासी

यह भी पढ़ें: पटना: कोरोना जांच केंद्रों पर नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन, उमड़ रही भीड़

यह भी पढ़ें: पटना में कोरोना का कहर: कई विभागों के अधिकारी संक्रमित, RJD ऑफिस में लगा ताला

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,79,473 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3469 नए मामले सामने आए हैं. अकेले राजधानी पटना में 1413 नए मामले मिले हैं. जबकि रिकवरी रेट 95.13 प्रतिशत पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में कुल 95,112 सैम्पल की जांच हुई है, जबकि 1604 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में COVID19 के एक्टीव मरीजों की संख्या 11998 है.

ये भी पढ़ेः कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर चला एसडीएम का डंडा

कुल 2,65,870 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 882 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 2,65,870 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 95.13 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 11998 सक्रिय मरीज हैं.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 95,112🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 2,65,870 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 11998 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.13 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/pMgLlikqfC

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, प्रदेश भर में अब तक बीते 24 घंटों में 95,112 सैंपल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 1604 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य सरकार ने कोविड के खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. साथ ही सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर 11 अप्रेल तक रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के दूसरे लहर ने छीना रोजगार, मजबूर होकर महाराष्ट्र से घर लौट रहे प्रवासी

यह भी पढ़ें: पटना: कोरोना जांच केंद्रों पर नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन, उमड़ रही भीड़

यह भी पढ़ें: पटना में कोरोना का कहर: कई विभागों के अधिकारी संक्रमित, RJD ऑफिस में लगा ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.