पटना: रेल यात्रियों की जांच के लिए पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 पर जिला स्वास्थ समिति द्वारा जांच काउंटर बनाया गया है. वहां पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहते हैं और यात्रियों की कोविड जांच करके ही रेल परिसर से बाहर जाने की अनुमति दी जाती है. दूसरे राज्य से आने वाले रेल यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- सही तरीके से सैंपल कलेक्ट नहीं होने के कारण काफी संख्या में बर्बाद हो रहे कोरोना जांच किट
यात्रियों की कोरोना जांच
पटना जंक्शन पर जैसे ही महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और केरल जैसे राज्यों से कोई स्पेशल ट्रेन पहुंचती है, तो उस समय काफी भीड़ हो जाती है. पुलिस प्रशासन और रेलवे प्रशासन की मदद से यात्रियों की कोरोना जांच की जाती है. भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि लोग जांच करवाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल जाते हैं. इस कड़ी में रविवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक पटना जंक्शन पर 663 यात्रियों की कोविड जांच की गई. जिसमें एक यात्री संक्रमित पाया गया.
संक्रमण के मामले में कमी
संक्रमित मरीज को एंबुलेंस से होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटीन के लिए भेजा गया है. पटना जंक्शन पर जिला स्वास्थ समिति की टीम एंटीजन किट के माध्यम से यात्रियों की जांच करती है.