पटना: राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में राज्य में अभी लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया गया. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदिया लगाई गई हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें : शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, रात 9 बजे से पहले लगानी होगी बारात
गरीबों को नहीं होगी दिक्कत
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा था कि लॉकडाउन होने से गरीबों की हालत खराब होगी. इसका निश्चित तौर पर सरकार ने ध्यान में रखा है. उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू से फायदे होंगे. साथ ही भीड़-भाड़ को लेकर धारा 144 लगाने की बात की गई है, इससे बहुत राहत मिलेगी.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें लोग
दानिश रिजवान ने बिहार की जनता से भी अपील की है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. जिससे हम संक्रमण को रोक सकेंगे. सरकार ने जो निर्णय लिया है उसके अनुरूप लोग काम करेंगे तो बहुत हद तक इस लड़ाई को जीत सकते हैं. हमें उम्मीद है कि लोग इसका पालन कर कोरोना को हराएंगे
ये भी पढ़ें : बिहार में कोरोना संक्रमण बेकाबू, वैक्सीनेशन की रफ्तार पर विपक्ष ने उठाया सवाल
बता दें कि 15 मई तक पूरे बिहार में नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके चलते विवाह कार्यक्रम की तैयारी कर रहे लोगों को भी प्लानिंग करनी होगी. नाइट कर्फ्यू के चलते बारात लगाने और बारातियों के लौटने का प्रबंध रात 9 बजे से पहले करना होगा.