पटनाः मसौढ़ी के सती स्थान मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. मेडिकल टीम ने महिला का सैंपल जांच के लिए दिया था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को उसे आइसोलेट करने के लिए मेडिकल टीम अपने साथ ले गई.
मोहल्ले में दहशत का माहौल
बता दें कि मसौढ़ी की यह महिला 2 महीने पहले त्रिपुरा से लौटी थी. 5 दिन पहले मेडिकल टीम के जरिए उसका सैंपल पटना कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. अब मेडिकल टीम महिला को अपने साथ ले गई है. इस खबर के बाद पूरे मोहल्ले में डर और दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः गयाः एक ही परिवार के पांच लोगों को गाड़ी ने रौंदा, 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक
आइसोलेशन वार्ड में भेजी गई महिला
मेडिकल टीम के साथ आए डॉक्टर आनंद का कहना है कि उक्त महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसीलिए उसे आइसोलेट करने के लिए मेडिकल टीम उसे अपने साथ ले जा रही है. अब उक्त महिला मसौढ़ी स्थित अनुमंडल अस्पताल में 7 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रहेगी. उसके बाद उनका जांच फिर से होगी. अगली दो जांच के बाद अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो घर वापिस भेजा जाएगा.